शहंशाबाद के समीर के हत्यारों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश कुलहरी से मिले पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान!



अलीगढ़ / के शहंशाबाद अलीगढ़ निवासी समीर के हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर समीर के परिवार एवं मोहल्ले के लोग पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह कहां की आवास पर पहुंची और उन्हें बताया कि उनका बेटा समीर जिसकी हत्या कर दी गई उसके पास किसी का टेलीफोन आया था उसने बुलाया फिर उसकी डेड बॉडी जंगल में मिली इस बार और विधायक सभी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश कुलहरी जी से मिले पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान,  और कहां की यह पीड़ित  जिसका एक ही बच्चा था  और पति का पहले ही देहांत हो चुका है  इस बच्चे की हत्या  के आरोपी को  24 घंटे के अंदर  जेल में भेजें  और इस पीड़िता की मदद करें क्योंकि आपके द्वारा एवं अलीगढ़ प्रशासन के द्वारा ही  इंसाफ की उम्मीद लगी हुई है !

पू्र्व विधायक ने कहा कि अलीगढ़ में भाजपा के नेता मंत्री लोग किसी को इंसाफ नहीं दिला पा रहे हैं कोई आत्मदाह कर रहा है तो किसी को हॉस्पिटल में मार दिया जाता है किसी बच्चे को पीट-पीटकर मारा जा रहा है यह सभी लोग भाजपा के लोगों के इशारे पर ही काम कर रहे हैं समीर नामक शहंशाहबाद का लड़का समीर जिसकी हत्या करके खेतों में फेंक दिया उसमें भी भाजपा के लोगों का नाम आ रहा है, चाहे पवन हो वीरपाल हो  या फिर अरुण हो या समीर  सभी में इन्हीं के लोगों का नाम आ रहा है  इसमें  पूर्व विधायक ने मांग की कि इन सभी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो और 24 घंटों में अपराधियों को जेल के पीछे भेजें और प्रशासन से मांग की कि समीर के परिजनों को जिनका कोई आय का जरिया नहीं है उन्हे 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दें ताकि पीड़ित परिवार चैन की दो रोटी खा सके। :-fb 

Post a Comment

0 Comments