"जल संरक्षण एवं पोखर बचाओ समिति" के बैनर तले जनपद की समस्त पोखरों पर कब्जा करने वाले माफियाओ पर तत्काल कार्यवाही की मांग ।


अलीगढ। "जल संरक्षण एवं पोखर बचाओ समिति" के बैनर तले  जनपद की समस्त पोखरों पर कब्जा करने वाले माफियाओ पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर समिति के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओ ने    तश्वीर महल चौराहे से मार्च निकालर डीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। मार्च के दौरान समिति के नेताओ ने "भारत माता कर रही पुकार...जल संरक्षण कर करो मेरी कोख का श्रृंगार" पोखर माफियाओ को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो" जैसी जमकर पोखर माफिया विरोधी नारेबाजी की। पूरे मार्च के दौरान  गूलर रोड  स्थित पोखर पर कब्जा करने के मामले मे आरोपी बनाए गए प्रमुख उद्योगपति समिति के नेताओ के निशाने पर रहे।
समिति के संरक्षक सौरभ चौधरी ने कहा कि पोखरों पर कब्जा कर मोटी रकम कमाने वाले माफियाओ को युवा वर्ग किसी स्तर पर माफ न करेगा, जल्द शहर से लेकर देहात तक पोखर माफियाओ को  पत्रक ओर जनजागरण कर बेनकाब किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष अमित गोस्वामी ने कहा है कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक माफियाओ द्वारा फर्जी तरीके से गरीब लोगों से रजिस्ट्री कर  लिए गए पैसे ब्याज सहित वापस कर न्याय न मिल जाता,चाहे इसके लिए कितनी भी कुर्बानी युवाओ को देनी पड़े, हर हाल में पोखरों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओ को जेल भेज कर ही दम लिया जायेगा
समिति के महासचिव आदित्य पंडित ने चेतावनी दी है कि अगर भू माफियाओ पर कोई कार्यवाही न होती तो युवा वर्ग बड़े स्तर पर  क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होगा, परिणाम चाहे कुछ भी हो आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ भू माफियाओ को खिलवाड़ किसी कीमत पर न करने दिया जायेगा उन्होंने खैर में देव मंदिर स्थित पोखर पर भी अवैध रूप  से माफियाओ द्वारा कब्जा कर प्लाट बाँटने की वात जिलाधिकारी से कही। प्रवक्ता दीपक शर्मा ने शहरवासियों से इस आंदोलन में जुड़कर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने की अपील की है
इस दौरान प्रमुख रूप से उपाद्यक्ष ठाकुर शोभांश सिंह, विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू लोकेश नागर छात्र  नेता ,धर्मवीर लोधी, मुकुल चौधरी, हर्ष वार्ष्णेय प्रिंस कुमार,शशांक वर्मा ,
शिवांग शर्मा ,शेखर,दीपक सैनी ,राघव चौधरी,प्रशांत राजपूत सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments