अलीगढ़/ अतरौली - ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त होती जा रही प्रतिभा को निखारने के लिये बीजेपी किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सोलंकी (दीपू) ने ऊनासिर स्थित ग्राउंड पर दौड प्रतियोगिता का आयोजन रखा
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट एकता संगठन के जिला अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी रहे , यह दौड देश की सेवा के लिये तैयार हो रहे नौ जवानों में जोश भर कर लगन के साथ खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के साथ और भी युवाओं को प्रेरित करने के लिये प्रतियोगिता कराकर उन्हे सम्मान देना था छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया ऐसी प्रतियोगिता जगह जगह हर महीने के अन्तराल में होनी चाहिये जिससे युवा अपनी ऊर्जा गलत दिशा की वजह सही दिशा में लगाऐ और फिजीकली फिट रहे , भाजपा नेता अर्जुन सोलंकी ने कहा मेरा उद्देश्य देश सेवा के लिये अच्छे नौजवान तैयार करना है इस 1600 मी० दौड प्रतियोगिता में - प्रथम स्थान दीपक चौधरी बडेसरा , द्वितीय स्थान गुड्डू चौधरी सिरसा, तृतीय स्थान यतेन्द्र बहोना कोटरा का रहा , तीनो को सील्ड मेडल और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया इस दौरान - रजनीश कुमार शर्मा , बालाजी कोच , रूपेश चौधरी, राहुल कुमार , बीरेश कुमार, प्रदीप चौधरी, रिंकू शर्मा और सैकड़ों युवा मौजूद रहे |
0 Comments