पूर्व चैयरमैन प्रोफेसर इक्तिदारूल हसन जैदी के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन l

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन के मुनाफिउल आजा़ (फिजियोलोजी) डिपार्टमेंट के पूर्व चैयरमैन प्रोफेसर इक्तिदारूल हसन जैदी के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उनकी 35 वर्षीय सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा शाल प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. जैदी ने भी विभाग के कर्मचारियों को उपहार भेंट किये।

प्रो. जैदी विभाग चैयरमैन के रूप में सेवानिवृत हुए हैं। उन्होंने यूनानी तिब की शिक्षा में सदैव उच्च स्तर को महत्व दिया तथा सिद्धांतों को प्राथमिकता दी। प्रो. जैदी फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन से 1994 में असिस्टेंट प्रोफेसर से जुड़े तथा सन् 2005 में प्रोफेसर हुए। उनकी एक महान उपलब्धि फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन में मुनाफिउल आजा़ डिपार्टमेंट की स्थापना है, वह लगभग 15 वर्षों तक डिपार्टमेंट के चैयरमैन रहे। फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन के डीन के रूप में भी उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा।

फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन की अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘‘यूनानी मेडिकस’’ के संपादक के रूप में प्रो. जैदी ने पत्रिका का एक वृहद विशेषांक प्रकाशित किया। जिसमें अजमल खाॅ तिब्बिया काॅलेज, अमुवि में उसकी स्थापना के प्राथमिक युग से हुए शोध कार्यों को एकत्रित किया गया था। यह प्रो. जैदी का ऐतिहासिक कारनामा था।

विदाई समारोह में डीन फैकल्टी आॅफ यूनानी मेडीसिन प्रो. खालिद ज़मा खान, प्रो. जैदी की धर्मपत्नी, प्रो. एबी खान, प्रो. नईम अहमद खान, प्रो. ताजउद्दीन, प्रो. एमएम वामिक अमीन, डाॅ. अताउल्लाह फहद, डाॅ. सैयद मोहम्मद अहमर, डाॅ. जावेद, श्री फर्रूख मतीन खान, सुश्री सना इरफान, श्री इकबाल, श्री जलाल उद्दीन के अतिरिक्त अन्य विभागों के अध्यापक तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

डाॅ. फारूख अहमद डार ने कार्यक्रम का संचालन किया। जबकि डाॅ. तबीबा आयशा ऐजाज तथा डाॅ. सबा जैदी ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments