अलीगढ़ से बिना प्रशासन को सूचना दिए भाग गए बाहरी लोग l






                                  Photo : Google

अलीगढ़ / जनपद में मीट फैक्ट्रियों में बाहरी लोग काम कर रहे हैं ये जग जाहिर है लेकिन प्रशासन भी समय-समय पर निगरानी रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर्ता रहा है जिले की अभिसूचना इकाई भी नाज़र रखती है इन मीट फैक्ट्री में (वर्मा) माय्यंमार के लोगों की भी भरमार है जिनका सत्यापन समय समय पर होता रहा है महानगर के इलाके में किराए पर रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग फैक्ट्री से निकल दिए गए हैं अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है हैं जो कि मीट फैक्ट्री में काम कर अपनी जीविका चलाने के लिए काम कर रहे थे फैक्ट्री से निकलने बाद ये लोग अलीगढ़ से बिना प्रशासन को सूचना दिए भाग गए हैं सूत्रों के अनुसार इनके पास वर्क परमिट के साथ  स्थानीय पहचान के प्रमाण भी है ये जो चिंता का विषय है आखिर सालो से काम कर रहे बाहरी मज़दूरों को मीट फैक्ट्री ने कियू निकाला सबाल खड़े कर रहा है l किया मोदी सरकार से घुसपैठिए वा फैक्ट्री संचालन करने वाले डर गए हैं "डिटेक्टिव रिपोर्टर " लेख जारी 

Post a Comment

0 Comments