नवनिर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा के कचहरी पर गोली मारकर हत्या किए जाने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए महामहिम राज्यपाल उ.प्र.शासन लखनऊ के नाम उपजिलाधिकारी सि.राऊ को ज्ञापन सौंपा ।

हाथरस / सि.राऊ । भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी के नेतृत्व में बार कौंसिल आँफ उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा के कचहरी पर गोली मारकर हत्या किए जाने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए महामहिम राज्यपाल उ.प्र.शासन लखनऊ के नाम उपजिलाधिकारी सि.राऊ को ज्ञापन सौंपा ।
      उपजिलाधिकारी राम जी मिश्र ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भाईचारा सेवा समिति के द्वारा दिया गया ज्ञापन शासन को आज ही प्रेषित कर दिया जायेगा।
   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि दरवेश यादव अध्यक्ष बार कौंसिल आँफ उत्तर प्रदेश की निर्मम हत्या करना निंदनीय है । तथा समिति शासन से हाईकोर्ट के न्यायधीशो द्वारा निष्पक्ष जाँच,पीडित परिवार को सहायता राशि के रुप में पचास लाख रुपये की मदद प्रदान की जाय तथा हत्या के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की माँग करती है ।
     इस मौके पर मनोज प्रधान  अगसौली,राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली,निरोत्तम सिंह, उदयवीर सिंह, राकेश बघेल,सन्तोष यादव, राजकुमार,सत्यवीर सिंह, उपेन्द्र यादव,देवेन्द्र कुमार,शीलेन्द्र कुमार, दिनेश वार्ष्णेय,मनोज सविता आदि ।

Post a Comment

0 Comments