गेंहू खरीद के संदर्भ में एसडीएम खैर ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, गेंहू खरीद केंद्रों पर अनियमिता व खरीद न होने पर एसडीएम ने दिखाई नाराजगी।




अलीगढ़ / डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में  एसडीम खैर श्री पंकज कुमार ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर गेंहू खरीद की कमी के सम्बंध में सम्बन्धित मंडी स्थित एजंसियों पीसीएफ, एफसीआई, यूपी एग्रो, मार्केटिंग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
खैर मंडी में आज दिनांक 25 मई 2019 को अब तक 422 कुंतल 24 को 375 कुंतल 23 को 283 कुंतल गेहूं की मंडी में खरीद हुई। जिसमें सभी गेंहू खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं सही होनी चाहिए और किसी भी केंद्र प्रभारी ने किसानों को परेशान करने की कोशिश की तो उस पर सीधे कार्यवाही की जाएगी। गेंहू क्रय केंद्रों पर क्रय किये गए गेंहू की डिलेवरी तत्काल सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही गेहूं खरीद को बढ़ाने और किसानों से सीधे संपर्क के एसडीएम खैर द्वारा निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments