सूचना मिलने पर कमेला रोड पर आजाद के गोदाम में कुछ व्यक्ति चोरी के वाहनो को काट रहे लोगों को गिरफ्तार किया

अलीगढ़ /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री आकाश कुलहरि  के आदेशानुसार जनपद में अपराध नियंत्रण/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक के दिशा-निर्देश एवं विशाल पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजीव सिरोही के कुशल नेतृत्व में गठित टीम वरि0उ0नि0 उमेश कुमार, उ0नि0 अभिलाख सिंह व उ0नि0 मोनू कुमार आर्य मय हमराह द्वारा दिनांक 23.05.2019 अन्तर्गत थाना क्षेत्र चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति व बैरियर चैकिंग अनुपालन टास्क आर्डर में रवाना होकर हड्डी गोदाम चौराहे पर मामूर थे। तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कमेला रोड पर आजाद के गोदाम में कुछ व्यक्ति चोरी के वाहनो को काट रहे हैं व वाहनों को काटकर उनके पहचान चिन्ह मिटाकर हिस्से पुर्जो को अलग अलग विक्रय कर देते हैं।  इस सूचना पर टीम तत्परता से बताये स्थान पर पहुँची और उक्त गोदाम के अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि गोदाम की लाइट जली हुई थी तथा मौके पर एक होंडा सिटी तथा एक सैट्रो कार खडी है तथा कुछ कटी हुई गाडियों के हिस्से पुर्जे पडे हैं। मौके पर खडी होंडा सिटी व सैंट्रो गाडियों पर कुल 08   व्यक्ति रिंच पाना आदि की सहायता से इन गाडियों के पुर्जे अलग अलग करने मे लगे थे। पुलिस बल द्वारा तत्परता से उन्हे चेतावनी देते हुए उनकी घेरा बन्दी की तो चार व्यक्ति मौके से मय पाना रिंच आदि के पकड लिये गये तथा अन्य 04 व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर पीछे की दिवार फाँदकर भागने में सफल रहे।  पकडे गये व्यक्तियों ने पुछताछ पर बताया कि हमारा एक वाहन चोरो का गैंग है जो दिल्ली तथा आसपास के जनपद मेरठ बुलंदशहर आदि से चार पहिया वाहनो की चोरी करता है तथा यहा लाकर सुविधा के अनुसार चोरी का गाडियां बेच देता है जो गाडिया बिक नही पाती उनके कल पुर्जे अलग कर लोगो की आवश्यकता के अनुसार बेच देते है हिस्से पुर्जो से उनकी पहचान मिटा देते है।  मौके से जो दो गाड़िया मिली है वो कुछ दिन पहले हम लोगों ने दिल्ली से चुराई थी मौके से भागे हुए आबाद, दानिश, जावेद उर्फ ढाबा व आजाद ग्राहकों को बुलाते थे तथा गाड़िया बेच देते थे यह गोदाम भागे हुए आजाद का है।  अब तक हम लोग करीब 15-20 गाडियां चोरी कर बेच चुके है। अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर राज्यीय वाहन चोर हैं। इन अभियुक्तगण का पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में जेल जाना ज्ञात हुआ है ।



Post a Comment

0 Comments