प्रेक्षक,मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी,व सीडीओ ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण




 जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों  को दिए आवश्यक निर्देश

                 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना-डीएम

अलीगढ़ /प्रेक्षक व मण्डलायुक्त श्री अजयदीप सिंह,डीआईजी श्री डा.प्रीतेंदर सिंह,डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह,एसएसपी श्री आकाश कुलहरि,सीडीओ श्री अनुनय झा व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया तथा उन्होंने विधानसभा वार की जाने वाली काउंटिंग की तैयारियों व पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने मण्डलायुक्त को बताया कि स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक के रास्ते पर प्रत्येक व्यक्ति कैमरे की नजर में  रहेगा तथा दोनों ओर बैरीकेटिंग कर के रास्ते में अन्य किसी व्यक्ति के आवागमनपर रोक रहेगी।

उन्होंने निरीक्षण के पश्चात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि 500 मीटर की रेंज में धारा 144 का कड़ाई से
अनुपालन किया जाए।




Post a Comment

0 Comments