इलेक्शन बार रूम की रहेगी पैनी नज़र

अलीगढ़ जिलाधिकारी की पैस वार्ता में भाग लेते विभिन्न विभागों के अधिकारी गण। 
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सन्दर्भ में जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह ने की प्रेसवार्ता।
*जीरो टॉलरेंस पर होगा चुनाव - डीएम
*सारी चुनाव प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देश पर सम्पन्न होंगे - डीएम
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर मीडिया को अवगत कराया कि:-
*1-सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, उल्लंघन करने पर होगी सीधे कार्यवाही।
*2- ईवीएम सरकारी भवन में रखी जायेगी।*
*3- ईवीएम की गाड़ी में होगा जीपीएस।
*4- नगद के रूप में एक आयोजन पर प्रत्याशी 10 हज़ार से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता।
*5- प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 लाख है।
*6- जैसे ही आचार संहिता लागू हुई वैसे ही आचार संहिता के तहत टीमों ने कार्यवाही की।
*7- इलेक्शन वार रूम को संचालित कर दिया गया है। इलेक्शन वार रूम से निरंतर हर प्रकार की जानकारी समय पर मिलती रहेगी।
*8- सोशल मीडिया पर आईटी सेल व डीएम वार रूम की रहेगी पैनी नजर।
*9- मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट का जो पालन नहीं करेगा उस पर तत्काल होगी कार्यवाही।
*10- फेसबुक, व्हाट्सएप्प व अन्य माध्यमों से किये जाने वाले प्रचार-प्रसार पर रहेगी सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में ईडीएम मनोज राजपूत की पैनी नजर।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एसएसपी के साथ सभी अधिकारियों की बैठक कर आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments