अलीगढ़/श्रम बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री वन रघुराज सिंहने आज यहां राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकासमिशन के संयुक्त तत्ववधान में आयोजित वृहद रोजगार मेले का फीता काट कर उद्घाटनकरते हुए कहा कि जनपद के बेरोजगार युवाओ को रोजगारदिलाने हेतु प्रधानमंत्री स्किल इण्डिया कार्यक्रम के तहतआज 410 युवाओं का चयन किया गया।
श्री नवाब सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 नेउपस्थित युवाओ रोजगार हेतु प्रेरित करते हुए बताया किरोजगार मेल में 12 कम्पनियों- वैस्ट कुकी, एस0एम0आर0ऑटो मोबाईल, वीजन इण्डिया आर0वी0पी0ओ0,रिलायन्स रिटेल, जियो रिलायन्स, स्नाईडर, ऑटोलेक, 38 लावामोबाईल, यू0वी0 ग्रुप रिलायन्स डिजिटल, बोडाफोन, र्स्पाकमिन्डा, वीजन इण्डिया स्टफिगं एस0एम0सी0 रोजगार मेलेमें स्टॉल लगाकर बेरोजगार अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिए उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 1580 बेरोजगार अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया जिसमें विभिन्न कम्पनियों ने कुल 410 युवाओ को चयन करते हुए 15 लाभार्थियो को प्रमाण-पत्र वितरित किये
रोजगार मेला में श्री नवनीत निगमएश्री अभिषेक पाण्डेय, प्रिय दर्शनी, श्री विजय राय, श्री राहुलकुमार, श्री नूर, श्री सलमान, वीजन इण्डिया टीम,मौ0फैजान खाँन, कु0 मनीषा पाण्डेय, मैनेजर कौशलविकास मिशन, श्री शिवराम स्वरूप शर्मा, श्री देवेन्द्र प्रतापसिंह, गुप्ता, लव गुप्ता कार्यालय सेवायोजन, श्री पी0पी0 शर्मा श्री आयुष शर्मा, अनुदेशक, श्री योगेन्द्र गौड, श्रीकौशल किशोर राजौर आदि ने प्रतिभाग किया।
0 Comments