कलस्टर प्रदर्शन में फील्ड - डे का अयोजन, मूंग जायद की फसलों की पानी की सिचाई कब करनी चाहिए

अलीगढ़ / कृषि विभाग द्वारा जायद में मूंग कलस्टर प्रदर्शन में फील्ड-डे का आयोजन प्रगतिशिल कृषक सत्यपाल सिंह कि अध्यक्षता में  ब्लाक- इगलास के ग्राम- मोहकमपुर में मूंग कलस्टर प्रदर्शन में किया गया वैज्ञानिक एन0डी0 शर्मा ने मृदा परिक्षण के बारे में किसानो को मुंग की फसल करने से पहले मृदा की जॉच कराकर उस क्रिया के अनुसार खेत में उवरक को लगाने के बारे में बताया। ।वैज्ञानिक डॉ0 महावीर सिंह ने मूंग जायद की फसलो की पानी की सिचाई कब करनी चाहिए तथा बुबाई करते समय बीज से बीज की दुराई के बारे में भी बताया ।वैज्ञानिक मुरारी लाल शर्मा ने मूंग की फसलो में लगने वाली बिमारीयो से कैसे बचे बताते हुए कहा कि बीज बुबाई से बीज सोधन करे और बीज सोधन करते समय ट्राईकोड्रमा से बीज सोधन करने पर कोई बिमारी पौधे में नही लगेगी आदि बिमारीयो से बचने के देशी व बिना पैसा लगाये फसल को फसल किट से बचाने के उपाय बताये।इगलाश उप के उप सम्भाग प्रभारी पुष्पेन्द्र ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया इस गोष्ठी में मुकेश कुमार, निहाल सिंह, हरदम सिंह ए0डी0ओ, राजेन्द्र सिंह ए0टी0एम0 मदन सिंह पूर्व प्रधान आदि मोजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments