आतंकवाद की समस्या पर बनेगी फ़िल्म "जन्मभूमि"

अलीगढ़(जाकिर भारती) बड़े पर्दे की फ़ीचर फिल्मों के निर्माण में अपनी अलग पहचान बना रहे " ऑलिवुड(अलीगढ़)" में जल्दी ही आतंकवाद की समस्या पर केंद्रित फ़िल्म " जन्मभूमि " का निर्माण शुरू होने जा रहा है।  देश में आतंकवाद, दूषित राजनीति और युवा वर्ग में इसके प्रति भटकाव को प्रदर्शित करने बाली इस फ़िल्म के संबंध में स्थानीय होटल धीरज पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए निर्माता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले, परी मूवीज़ व डीएमजी फ़िल्म प्रोडक्शन के सहयोग से इस फ़िल्म का निर्माण किया जाएगा।जिसके सह निर्माता पंकज धीरज व संजू सैनी ,संगीतकार शब्बीर सनम आदि रहेंगे।
फ़िल्म में बॉलीवुड के साथ ऑलिवुड के कलाकारों का चयन शुरू कर दिया गया है।   फ़िल्म के निर्देशक व पटकथा लेखक सोनू सिकंदर ने बताया कि धर्म आधारित सामाजिक विषमताओं, आतंकवाद की समस्या और इससे होने बाले राष्ट्रीय व सामाजिक नुक्सान का दृश्यांकन इस फ़िल्म में किये जाने के साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि दिखाया जाएगा।फ़िल्म का टाईटल, पटकथा आदि पंजीकृत हो चुके हैं।   अलीगढ़ को ऑलिवुड के रूप में पहचान दिलाने बाले,फ़िल्म निर्माण से जुड़े समाजसेवी  पंकज धीरज ने बताया कि हमारा उद्देश्य यहां के उदयीमान कलाकारों को सिने जगत में एक अच्छी पहचान दिलाना है। प्रेसवार्ता में वक्ताओं ने बताया कि फ़िल्म के कलाकारों के रूप में मशहूर अभिनेता रज़ा मुराद ,राजपाल यादव आदि के अलावा बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम से बात चल रही है।फ़िल्म की शूटिंग अलीगढ़ व आगरा मंडल में की जाएगी। प्रेसवार्ता में कलाकार मुकेश यादव(इटावा),राजा राणा, सुशील पंडित,सरफ़राज़ खान,  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments