अलीगढ़ / राष्ट्रीय सेवा योजना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय अलीगढ़ द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय मे किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति की धर्मपत्नी डॉ0 हमीदा तारिक व गेस्ट ऑॅफ आनर प्रो0 रोमाना एन. सिद्दकी विभागाअध्यक्षा मनोविज्ञान थी।इस अवसर पर श्रीमती डॉ0 हमीदा तारिक ने कहा कि आज महिलायें हर तरह से अपने फैसले लेने का अधिकार रखती है चाहे वो किसी भी क्षेत्र मे हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओ अदीबा, मनतशा, हिमानी, दुआखान, ज़ोया हसन ने अपने विचार रखे। आफिया रिजवी ने कविता के जरिये इस समय औरतो के साथ हो रहे व्यवहार पर टिप्पणी की।
इस अवसर पर गेस्ट ऑॅफ आनर प्रो0 रोमाना एन. सिद्दकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रो0 मोहम्मद मसरूर आलम कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि अर्न्ताराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत साल 1908 मे न्यूयार्क से हुई थी पर इसे आधिकारिक मान्यता कई वर्षो के बाद 1975 मे मिली एवं इसका उदेश्य महिला एवं पुरूषो मे समानता बनाए रखना है एवं महिला दिवस मनाने के एक उद्देश्य लोगो को इस संबध मे जागरूक करना है इस अवसर पर प्रो0 रूबिना इकबाल ने कहा कि दुनिया मे आज भी कई हिस्से ऐसे है जहॉ महिलाओ को समानता का अधिकार उपलब्ध नही है नौकरी मे जहॉ महिलाओ को पदोन्नति मे बाधाओ का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन जर्रीन मोईन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा0 फज़लुर रहमान, डॉ अरशद हुसैन, डॉ मो0 शारिक, डॉ आदिल रजा, डॉ मो0 साद, डॉ अब्दुल अजीज़, डॉ अम्मार इब्ने अनवर, नईम अहमद, जावेद खान तथा बड़ी संख्या मे छात्राओ तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर गेस्ट ऑॅफ आनर प्रो0 रोमाना एन. सिद्दकी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रो0 मोहम्मद मसरूर आलम कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि अर्न्ताराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत साल 1908 मे न्यूयार्क से हुई थी पर इसे आधिकारिक मान्यता कई वर्षो के बाद 1975 मे मिली एवं इसका उदेश्य महिला एवं पुरूषो मे समानता बनाए रखना है एवं महिला दिवस मनाने के एक उद्देश्य लोगो को इस संबध मे जागरूक करना है इस अवसर पर प्रो0 रूबिना इकबाल ने कहा कि दुनिया मे आज भी कई हिस्से ऐसे है जहॉ महिलाओ को समानता का अधिकार उपलब्ध नही है नौकरी मे जहॉ महिलाओ को पदोन्नति मे बाधाओ का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन जर्रीन मोईन ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा0 फज़लुर रहमान, डॉ अरशद हुसैन, डॉ मो0 शारिक, डॉ आदिल रजा, डॉ मो0 साद, डॉ अब्दुल अजीज़, डॉ अम्मार इब्ने अनवर, नईम अहमद, जावेद खान तथा बड़ी संख्या मे छात्राओ तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे ।
0 Comments