बाल एवं शिशु रोग विभाग द्वारा आयोजित बेबी शो में 32 बच्चों को पुरूस्कृत किया गया

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बाल एवं शिशु शिशु रोग विभाग द्वारा आयोजित बेबी शो में 32 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस बेबी शो को चार वर्गों में विभाजित किया गया। शून्य से छह माह आयु वर्ग में इब्राहिम शाह व मोहम्मद अली को प्रथम, बी आयत व मारिया द्वितीय, ओरिश उस्मान व अरीबा रिजवान को तृतीय तथा अब्दुल रहमान व अली रजा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। 6 माह से 12 माह आयु वर्ग मे अज़्जाम व सैफ शेरवानी प्रथम, इनायत फैजान व सनम द्वितीय, हैदर अली व मोहम्मद अदयान तृतीय तथा मोहम्मद अर्श व अरहम बेग को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 1 वर्ष से 3 वर्ष आयु वर्ग में मुस्तफा शहबाज व मोहम्मद आबान बिलाल प्रथम, अर्णव सिंह व मोहम्मद इब्राहिम द्वितीय मोहम्मद राजदान व ऋतिक गर्ग तृतीय तथा मोहम्मद नौरेज़, हादी मोहम्मद खान, मूसा हबीब उजैर हबीब और अब्दुल बारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में मरियम फातमा इराकी व हसन रजा को प्रथम, नबीला अफजाल वह आयरा राशिद द्वितीय सैयदा आयत रजा व आयरा खान तृतीय तथा नदीशा व सैफुल्लाह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि डॉक्टर हमीदा तारिक तथा मानद अतिथि मेडिसिन संकाय के डीन एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी शर्मा तथा पूर्व सह कुलपति प्रोफेसर तबस्सुम शहाब बाल एवं शिशु रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अज़रा जे. अहमद ने बेबी शो के विजेताओं को पुरस्कृत किया। डा0 हमीदा तारिक नें स्तनपान के महत्व को समझाया। पीडियाट्रिक्स विभाग की अध्यक्ष एवं बेबी शो की आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर फरजाना के बेग ने बताया कि इस शो में 100 से अधिक बच्चे शामिल हुए तथा निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों का चयन उनकी शारीरिक परीक्षण, टीकाकरण, पोषण, सफाई सुथराई व शिक्षा के आधार पर किया गया। उन्होंने कहा इसके आयोजन का उद्देश्य समाज को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। निर्णायक मंडल में डॉक्टर अनीस अहमद, डा0 अली जफर आब्दी, डॉ जमील अहमद, डॉक्टर कामरान मिर्जा बेग, डा0 उजमा फिरदौस तथा डॉ आयशा अहमद, शामिल थी। उपस्थित जनों का आभार बेबी शो की आयोजन सचिव डॉ इरज आलम आलम खान कथा डॉक्टर मोहम्मद काशिफ अली ने जताया।

Post a Comment

0 Comments