लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने कलेक्ट्रेट को किया पुलिस को सुपुर्द

अलीगढ़ /लोकसभा चुनाव 2019 की नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण श्री मणिलाल पाटीदार को निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की जाए जिसके लिए आज से ही कलेक्ट्रेट को पुलिस के सुपुर्द किया जाता है।
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के निर्देश पर एसपी ग्रामीण श्री पाटीदार ने कहा कि कल सुबह से ही कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियम-निर्देशों के मनको के अनुसार कलेक्ट्रेट में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जो सुरक्षा के मानकों को पूरा करेंगे। यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है या कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल से फ़ोटो लेते हुए या वीडियो बनाते हुए पाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। चारों तरफ गोपनीय तरीके से पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने साथ अपना पहचान पत्र साथ लेकर चलें जिससे उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments