अलीगढ़ प्रदर्शनी के मैदान मे बने गढ्ढे मे गिरकर बालक की मौत, प्रशासन से मदद की गुहार

अलीगढ़ (जाकिर भारती ) राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी  के  मैदान  के गड्ढे में  7 वर्षीय  जफर  पुत्र  नईम  के डूबने से हुई मृत्यु प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने पीड़ित परिवार की की करी हर संभव मदद एवं घटना पर व्यक्त किया जोक प्रशासन से मांग की सहायता एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई फिरदौस नगर बरौला बाईपास अलीगढ़ निवासी मोहम्मद नईम के पुत्र जफर 7 वर्ष कि कल माता पिता के साथ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में लापता हो गया था इसकी जानकारी महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद को उन्होंने दी सब पीड़ित परिवार की मदद की एवं आज सुबह जब पीड़ित परिवार के साथ
बाबा फरीद आजाद चौकी आईटीआई पहुंचे एवं पुलिस ने बताया कि एक बच्चा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मैदान में एक गड्ढे में मिला है एवं उसकी गड्ढे में पानी होने एवं डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है परिवार के सदस्यों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके परिवार को शक दे दिया गया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि के बड़े अफसोस का विषय है कि प्रदर्शनी का 18 को समापन हो गया था लेकिन फिर भी प्रदर्शनी मैदान में 10 10 फिट के गड्ढे हैं और उनको अभी तक नहीं भरा गया है उन्होंने कहा कि परिवार बहुत गरीब है पांच बेटियां एवं तीन बेटों मैं से पहले भी एक बेटा खत्म हो चुका है और दूसरा इस हादसे में खत्म हो गया उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने एवं परिवार को अधिक से अधिक सहायता देने की मांग की इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के साथ अयूब मोहम्मद आजाद एवं उसके पिता नईम आदि लोग मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments