अपनी मातृभाषा हिंदी को गर्व के साथ प्रयोग करना चाहिए :दीक्षित

अलीगढ़ / मुक्ताकाश मंच पर हिंदी प्रोसाहन कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं व राष्ट्रीय छात्र सेना दल एन सी सी के जवान व पदाधिकारी तथा अनेक हिंदी सेवी कवि समाजसेवी तथा हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमेस्वच्छ भारत अभियान में भूमिका निभाने वाले एन सी सी के ३९५ छात्र छात्राओ को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एन सी सी के  हिंदी प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को गर्व के साथ प्रयोग करना चाहिए हिंदी के शब्दों का प्रयोग अधिकतम करें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश शर्मा श्री मुकेश चौहान योगेश परमार इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा श्री वासुदेव मिश्रा लाल बत्ती मैनपुरी श्री आलोक बेजान बुलंदशहर शिवम शुक्ला छिबरामऊ श्री विवेकशील राघव हाथरस देवेश सिसोदिया सिकंदराराव कुवरपाल शर्मा भवर श्री कुमार चंद्रहास श्री अशोक जादौन प्रधान उत्तर प्रदेश विष्णु गोयल डीके प्रीति और प्रतिमा बांटने का स्वागत कार्यक्रम संयोजक पवन गांधी ने किया वहीं इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा जी द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स और उनके साथ डॉ प्रतिमा वार्ष्णेय ने शेखर सक्सेना धर्मेंद्र तोमर ज्ञानेंद दीक्षित कविता भारद्वाज ओम प्रकाश राठोर एडवोकेट श्री तेजवीर सिंह त्यागी गौरव वर्मा वेद प्रकाश मणि भूपेंद्र नागर प्रशांत वर्मा मुन्ना साहू प्रेमपाल प्रधान आदि ने सभी छात्र-छात्राओं का हिंदी समाज सेवी का स्वागत प्रमाण पत्र और हिंदी शब्दकोश आदि दे करके उन्हें उत्साहित किया हिंदी शब्कोष व प्र्सुधि पत्र विषय में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

Post a Comment

0 Comments