मतदान प्रक्रिया में बड़-चड़ कर भाग लेने पर बल

अलीगढ़ / फरवरीः सैयद हामिद सीनियर सेकेंड्री स्कूल ए0एम0यू0 अलीगढ़ में प्रधानाचार्य सय्यद मैहम्मद मुस्तफा साहब के प्रतिनिधित्व में एक कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ‘कोई मतदाता न छूटे‘ विषय पर छात्रों तथा अध्यापकों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम के समंव्यक श्री मज़हर हुसैन ने बच्चों को लोकतन्त्र की विशेषताओं को बताया तथा उनको मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने पर बल दिया। इसके उपरान्त श्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गये। छात्र ऋतिक सिंह जादौन ने अपने भाषण में मत के प्रयोग करने पर बल दिया तथा बताया कि जिन छात्रों का वोट नहीं है वह अपना वोटर कार्ड बनवाऐ और जो वोट देने की आयु पूरी नहीं करते वह मतदाताओं को मतदान के दिन बूथें पर पहूँचाने में मदद करें। क्योंकि हमसब को मिलकर एक अच्छे लोकतनत्र का निर्माण करना है।इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि छात्रों ने इसमे बहुत रूचि दिखाई तथा उन्होने बहुत ही चाव से इस कार्यक्रम को सुना।कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अबीर उददीन ने किया। इस मौके पर अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments