बेस्ट फ्युचर इफी साॅईकिल टेक्नोलॉजी अवार्ड प्राप्त किया

अलीगढ़ 7 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपने कार्यालय में जाक़िर हुसैन कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी के छात्रां के दल “ग्रीन वारियर्स” को सम्मानित किया। इस दल ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब द्वारा आयोजित हाईब्रिड गाड़ियों कि डिजाइनिंग तथा फैबरीकेशन चैम्पियनशिप “इफी साईकिल” में बेस्ट फ्यूचर इफी सॉईकिल टेक्नॉलोजी एवार्ड प्राप्त किया है। छात्रों को ट्रॉफी के साथ नकद दस हजार रूपये का पुरूस्कार भी दिया गया। उक्त चैम्पियन शिप में देश के विभिन्न विश्वविद्यालां तथा विद्यालयों की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था।अमुवि की टीम में कप्तान शोभी श्रूतिया, उप कप्तान कामरान खाँ, तथा कोषाध्यक्ष दीक्षांत सहित सजल गुप्ता, हिमांशू वर्मा, मानसी कौशिक, प्रगति अग्रवाल, मनीश चौधरी, योगेश उपाध्याय, रजत यादव, सक्षम अग्रवाल तथा शामभवी पांडे शमिल थीं। स्वंय सेवक के रूप में वैदांग शर्मा, इबिसातुर्रहमान, वैभव शर्मा, शुभम वार्ष्णेय तथा एम0 सैफुद्दीन अंसारी शामिल रहे।इस अवसर पर जाक़िर हुसैन कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी के प्रधानाचार्य प्रोफेसर एम0एम0 सूफियान बेग तथा फैकल्टी एडवाइजर श्री नफीस अहमद भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments