शिर्डी साई भजन संध्या अयोजित, कमिश्नर ने किया शुभारंभ

अलीगढ़ (साहब सिंह) राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री शिरडी साईं भजन मंडल के तत्वधान में श्री शिर्डी साईं भजन संध्या कृष्णाजलि नाट्यशाला मैं आयोजित की गई । इस अवसर पर बहुत ही धूमधाम से हजारों की संख्या में एकत्रित साईं भक्तों ने साईं बाबा के भजनों का आनंद लेकर फूलों की होली खेली तत्पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।
भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अजय दीप सिंह, आईएएस, आयुक्त अलीगढ़ मंडल व जोगिंदर सिंह आईएएस उपजिलाधिकारी कोल द्वारा बाबा के समक्ष संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री विनोद सिंघल व महक सिंघल मैनेजिंग डायरेक्टर रेडिएंट स्कूल कथा श्री बंगाली मल जी वार्ष्णेय (कपड़े वाले) श्री राकेश गुप्ता साईं डायरेक्टर श्री साईं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ व श्री राधे लाल शर्मा प्रमुख समाजसेवी ने साईं बाबा पर माल्यार्पण किया। इसी बीच कार्यक्रम संयोजक श्री दिलीप कुमार सक्सेना अध्यक्ष संस्थापक श्री अशोक सक्सेना द्वारा श्री शिरडी साईं भजन मंडल के तत्वधान में निर्माणाधीन श्री साईं आश्रम (बाबा का मंदिर वृद्ध आश्रम गौशाला) के निर्माण की प्रगति के बारे में अवगत कराया कि 15 अक्टूबर 2018 को मुख्य मंदिर के 6०/85 फुट के विशाल हाल में साईं बाबा कि साढ़े पांच फुट की मूर्ति स्थापना हो गई है। अन्य निर्माण कार्य जैसे शनि देव महादेव मंदिर का निरंतर चल रहा है बसंत पंचमी के पावन पर्व पर दिनांक 9,10,11 फरवरी को साईं परिक्रमा लगाई जा रही है सभी साईं भक्तों से यथाशक्ति सहयोग व दान देने की अपील की गई।
सर्वप्रथम श्री हरीप्रकाश व्यास ने गणेश वंदना प्रस्तुति की, जिसमें पेड पर हेमंत शर्मा व नाल पर श्री सनोज कुमार सक्सेना ने संगत की गई। तत्पश्चात प्रख्यात भजन गायक गुरु जी श्री अशोक सक्सेना ने साईं कीर्तन एवं मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार भजन प्रस्तुति कर कृष्णांजलि नाट्यशाला को पूर्णता साईंमय कर दिया। तत्पश्चात कुलदीप सक्सैना, श्रीमती सुनीता सक्सेना, दिलीप सक्सैना, सुमित शर्मा, पूनम वशिष्ठ, श्रीमती सीमा माथुर, श्रीमती अनुराधा शर्मा, कैलाश गुप्ता, गोविंद उपाध्याय, दिनेश कश्यप, सनोज सक्सेना, दीपांशु सक्सेना आदि भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । इसके पश्चात शिर्डी के साईं बाबा के साथ फूलों से होली का रंगारंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक होली मस्त महीना फागुन का साईं खेलेंगे होली फाग व या मदन मोहन की आज होली खेले गुजरी होली प्रस्तुति की गई जिसमें साईं भक्तों के आनंदमयी नृत्य से संपूर्ण कृष्णांजलि नाट्यशाला का माहौल होलीमय हो गया। तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों को सर्व श्री संजय गौड़, अनिल अग्रवाल प्रभारी साईं लीला टाइम्स, विवेक सारस्वत, योगेश कुमार शर्मा एडवोकेट, पवन वार्ष्णेय दवाई वाले ,राजकुमार तोमर ,सोहन सिंह, राजीव राठी ,यतेंद्र शर्मा एडवोकेट, मुकेश अग्रवाल संजीव महेश्वरी एवं संदीप सक्सेना, करन सक्सेना द्वारा बाबा की चादर उड़ाई गई।
इस सफल कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुराधा शर्मा ने किया दरबार सजा को सफल बनाने में सर्व श्री कैलाश गुप्ता व राधेश्याम एडवोकेट ने सक्रिय सहयोग दिया इस अवसर पर सर्वश्री सुनील सक्सैना, अनिल कुमार, दिनेश सारस्वत, अरुण मल्होत्रा, राजेश तोमर, जितेंद्र सिंह, प्रांत गौरव एडवोकेट, राजीव सक्सेना, नवीन गोयल, मनोज यादव, प्रमोद अग्रवाल, श्रीमती नम्रता सक्सेना, पुष्पलता त्रिवेदी, श्रीमती सविता राठी, रमा गौड़ आदि ने भजनों में आए भक्तों का स्वागत किया अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्री जोगिंदर उपजिलाधिकारी कोल व श्री गीतम सिंह तहसीलदार ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Post a Comment

0 Comments