ईरान के नगर के तहरान में खुसरो को "अल फराबी" अवार्ड

अलीगढ़ /अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री खुसरो कासिम को शोध के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ईरान के नगर तेहरान में “अल फराबी“ एवार्ड से सम्मानित किया गया है।ईरान के साइंस, रिसर्च एण्ड टेक्नालोजी मंत्रालय द्वारा प्रदान किये गये उक्त एवार्ड के साथ श्री खुसरो को ईरान की राष्ट्रीय एलीडस फांउडेशन के एक सदस्य के रूप में दर्ज किया गया है।-----------------------------------------

सराहना..  मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस पॉलीटेक्निक में दो दिवसीय प्रर्दशनी कम सेल का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्लोमा इन कोस्टयूम डिजाइन एण्ड गामेंटस टेक्नालोजी की छात्राओं द्वारा तैयारी की गई वस्तुओं को प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखा गया था।प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञा डा0 हमीदा तारिक ने छात्राओं की कला की सराहना करते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में वीमेंस पॉलीटेक्निक की प्रधानाचार्या डा0 सलमा शाहीन तथा अध्यापकों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि वह जिस प्रकार छात्राओं को प्रशिक्षित कर रही हैं वह न केवल एक बड़ा कार्य है बल्कि देश के विकास में बच्चियों की भागेदारी की जमानत भी है।  जनसंपर्क कार्यालयअमुवि अलीगढ़।

Post a Comment

0 Comments