चिकित्सा व औषधियो पर विचार व्यक्त किए

अलीगढ़ /राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर अलीगढ़ में राष्ट्रीय आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें जनपद एवं महानगर अलीगढ़ के अतिरिक्त जनपद फरीदाबाद के वैद्यो/ चिकित्सकों के द्वारा भाग लिया गया सम्मेलन में विचार गोष्ठी रोग पर केंद्रित रहे तथा अन्य संबंधित रोगों पर भी आगंतुक वैद्यो ने अपने अनुभव आयुर्वेद चिकित्सा व औषधियों पर व्यक्त किय 
आयुर्वेद सम्मेलन की अध्यक्षता सरदार हरजीत सिंह तथा संचालन वेद पदम दत्त पाठक द्वारा किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर रक्षपाल सिंह तथा आगंतुक व मंचासीन वयोवृद्ध वेदो का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया
स्वाइन फ्लू जिर्शा प्रतिस्याय नामक बुखार के विषय में उसके निदान व चिकित्सा के बारे में डॉ प्रताप सिंह,वैद्यपदम दत्त पाठक, डॉ प्रवीशा कुमार शर्मा (प्रिंसिपल राजस्थान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज)वैद्य मुकेश मिश्रा , डॉ शिशुपाल वार्ष्णेय, वैद्य कुंजबिहारी दुबे , वैद्य श्री मथुरिया, वैद्य जे पी गौड़ ने वात ,पित्त,कफ के संतुलन के लिए त्रिभुवन कीर्ति रस इस सिंदूर पूर्णवा आदि को शहद के अनुपात के संबंध में विस्तार से बताया अंत में सम्मेलन का समापन करते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अजीत सिंह ने सभी आगंतुकों वैद्य व श्रोताओं का आभार व्यक्त किया तथा महामंत्री डॉ प्रताप सिंह जी आयुर्वेद को को आयु का विज्ञान बताते हुए precaution is batter than cure का सूत्र स्वास्थ को बताया ।

Post a Comment

0 Comments