अल्पसंख्यक के अधिकार व सरकारी योजनाओ पर सेमिनार

अलीगढ़ /राजकीय औद्योगिकी  एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर नूर जन सेवा समिति के बैनर तले अल्पसंख्यक के अधिकार व सरकारी योजनाओं पर सेमिनार का आयोजन किया गया I सेमिनार का उद्देश्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही  योजनाओं का प्रचार प्रसार करना और भारत के संविधान में अल्पसंख्यक समाज के लिए दिए गए विशेष अधिकारों का प्रचार प्रसार करना था इस मौके पर शहर के स्कूल व  छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत जैसे वंदे मातरम मां तुझे सलाम सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ए वतन आदि गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया वहीं स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा और स्वास्थ्य आदि सामाजिक विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दी कार्यक्रम के संयोजक निजामुद्दीन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अल्पसंख्यक छात्रों को कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए छात्रवृत्ति  दे रही है मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण योजना का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सरकार उर्दू अकैडमी और उर्दू काउंसिल का संचालन कर रही है संविधान में अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा और शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान है हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक है गंगा जमुनी तहजीब देश की पहचान है
इस मौके पर रहनुमा जफरुद्दीन मुफ्ती मोहम्मद रिजवान मेहताब का शादाब का उष्मा खान जमशेद सिम्मी हाफिज मोहम्मद इमरान राफी निजाम, फरहा,इफरा नेहाआदि ने सहयोग किया

 शहर के स्कूल व मदरसों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे .

Post a Comment

0 Comments