चुनाव चिह्न मिलने पर करकर्ताओ मे हर्ष

वाराणसी। शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को चुनाव चिन्ह चाभी मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हैं। मंगलवार को सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा की अगुवाई में जुटे कार्यकर्ताओं ने चुनाव चिन्ह मिलने पर ढ़ोल-नगाड़े की थाप पर थिरक आतिशबाजी के बाद राहगीरों में मिठाई बांटी।
जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता तहे दिल से चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं। आयोग ने आगामी लोकसभा के पहले ही पार्टी को सत्ता की चाबी दे दी है। चुनाव चिन्ह चाभी देश के किसानों, मजदूरों, नौजवानों, बुनकरों के अधिकार की चाभी है, उनके सम्मान की चाभी है।
पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव को बाबा विश्वनाथ ने अपने आशीर्वाद स्वरूप देश और अन्य पार्टी के किस्मत की ये चाभी सौंपी है। कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। कार्यक्रम में अशोक यादव, शेखर यादव, इस्तखार अली, मोहमद सनी, रोशन कुमार, विवेक सिंह किशन, राजू यादव, रंजीत सेठ, साकिर अली नबाब, पवन यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments