पुलिस के चार्जशीट दाखिल ना करने पर आला अधिकारियों को पी. सी. आई ने तलब किया

जसीम मोहम्मद पर हुए हमले के मामले में कोई कार्यवाही ना होने पर प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया ने कई अधिकारियों को किया तलब*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व मीडिया सलाहकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पे किताब के लेखक व मोदी समर्थक जसीम मोहम्मद पर एएमयू के जनसम्पर्क कार्यालय में मोहम्मद नदीम अंसारी और आठ,नो  हथियारबन्द युवको ने जानलेवा हमले के मामले में अलीगढ़ पुलिस द्वारा छः महीने में चार्ज शीट न्यायालय में जमा ना करने और एएमयू प्रशासन द्वारा आरोपी छात्र को एएमयू में प्रोत्साहन देने के मामले को गम्भीरता से लेने को भारतीय प्रेस परिषद(प्रेस काउन्सिल ओफ़ इण्डिया)में एएमयू कुलपति, यू.पी.के मुख्य सचिव,डीजीपी, अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और चार अन्य प्रदेशस्तर के अधिकारी को सुनवाई के लिए 19 फ़रवरी 2019 को दिल्ली स्थित प्रेस काउन्सिल के दफ़्तर में कमेटी के समक्ष हाज़िर होकर अपने बयान दर्ज करने की नोटिस जारी किया है। इस सम्बंध मे जसीम मोहम्मद ने कहा कि मुख्य आरोपी और सहयोगीओ को पुलिस और एएमयू प्रशासन बचाने में लगा है। घटना को छह महीना हो गया है पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट जमा नहीं की।इन अधिकारीयो और एएमयू प्रशासन के विरुद्ध प्रेस काउन्सिल ओफ़ इण्डिया और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को गुमराह करने के लिए करवाई के लिए पत्र भेज कर करवाई की माँग करूँगा।

Post a Comment

0 Comments