संस्कार बनकर परिवार को सुखी बनाए : अजय कुमार

अलीगढ़ प्रदर्शनी में वयोवृद्ध सम्मान समारोह कि 25 वर्ष होने पर वर्ष बनाया गया जिसकी अध्यक्षता श्री हाजी नूरुद्दीन ने की समारोह की शुभारंभ द्वीप प्रदर्शनी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव व एसीएम प्रथम रंजीत सिंह महेश चंद्र भट्टर गौरव अग्रवाल इमराउद्दीन खिलजी के सहयोग से किया।एडीएम प्रशासन ने श्रीमती भगवती देवी (95 वर्ष)  शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया पहली बार ऐसी क्रिया अपनाई गई कि श्री अजय कुमार श्रीवास्तव रंजीत सिंह व समस्त करता हूं ने जहां पर वयोवृद्ध बैठे थे वहीं पर आकर साल उड़ाई व सम्मान पत्र भेंट किया गया।अजय कुमार श्रीवास्तव ने वयोवृद्ध व उनके परिवारजनों को संबोधित करते हुए अपील की की माता पिता की सेवा ही ईश्वर सेवा है इस का आशीर्वाद ही ऊंचाइयों पर ले जाता है पहले हम सभी को संस्कार बनकर परिवार को सुखी बनाए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में सहयोगी अनिल सेंगर पार्षद डॉ हेमंत पुष्कर श्रीमती प्रेमलता सिंह अटल कुमार वार्ष्णेय लोकेश कुमार संध्या गुप्ता मौजूद रहे संचालन पीएल शिरोमणि ने पिछले 25 वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संयोजक श्री महेश भट्टर द्वारा 25 वर्ष पूर्ण होने पर पगड़ी व पट्टी का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया लगभग 40 वर्ष वृद्ध गनो को सम्मानित किया गया पीएल शिरोमणि ने घोषणा की की आगामी वर्ष में पूरा जिला 100 वर्ष अधिक वयोवृद्ध समारोह किया जाए

Post a Comment

0 Comments