सत्ता में चूर शासक दल गांधी प्रेम का झूठा नाटक कर रहे हैं :बंसल

          
अलीगढ़ /हिन्दू महासभा की तथाकथित नेता पूजा शकुन पाण्डेय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुतले के साथ जो अपमानजनक व्यवहार किया है उसकी चारों ओर घोर निंदा हो रही है इस घटना को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी अलीगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये I ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि इस शर्मनाक कृत्य के आरोपी सभी लोगों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और उन्हें देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा  जाये इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि देश और प्रदेश में जो दल सत्ता में हैं उनके नेताओं के इशारे पर पूजा शाकुंन पाण्डेय जैसे तकथित नेता लोग देश के महापुरुषों के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं सत्तामद में चूर शासक दल गांधी प्रेम का झूठा नाटक कर रहे हैं उनके अन्दर छुपी हुई भावना ये है कि देश के अन्दर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को भुलाये जाने का कार्य किया जाये लेकिन वे लोग भूल रहे है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का स्थान भारत देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी इतना ऊंचा है कि ओछी मानसिकता वाले ये लोग उनको या उनकी विचारधारा को मिटा नहीं सकते I उन्होंने प्रशासन से मांग की इस अक्षम्य अपराध के लिये सभी दोषी लोगों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की जाये और उनपर देशद्रोह का मुक़दमा कायम किया जाये अन्यथा कांग्रेसजन सड़कों पर उग्र आन्दोलन करने के लिये विवश होंगे I इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कलैक्ट्रेट पर भाजपा सरकार के विरोध में भारी संख्या में लोग मौजूद थे 

Post a Comment

0 Comments