फ्रेश मीट नहीं मिल रहा विदेशों मे भेजा जाता हे, सभी मीट फैक्ट्री बंद की जाए :जमीरूल्लाह

अलीगढ़ – जनपद में  मीट दुकानदार जो जोकि मीट ना मिलने से सरकार एवं प्रशासन से कारोबार बंद होने पर नाराज है और मांग कर रहे हैं की अगर हमें फ्रेश मीट अलीगढ़ की जनता को बेचने के लिए नहीं दिया गया तो हम बड़े लेवल पर आंदोलन करेंगे जिसमें हम विरोध करेंगे कि सभी फैक्ट्रियों को बंद किया जाए फैक्ट्रियों में फ्रेश मीट नहीं मिल पाता और विदेशों में एक्सपोर्ट होता है इसी वजह से हमारा रोजगार भी छीन रहा है और अलीगढ़ की जनता को फ्रेश मीट पिछले 7 दिन से नहीं मिल पा रहा है पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि अलीगढ़ की जनता को फ्रेश मीट मिलना चाहिए और मीट दुकानदारों के काम को सरकार एवं प्रशासन को मदद करनी चाहिए ना कि उनका काम छीनने का कार्य करें आज सैकड़ों लोग जो मीट का काम करते हैं वह मेरे पास आए फिर हम डीएम साहब  एवं एडीएम साहब से मिलने पहुंचे और हमने मांग की है कि मीट बेचने वाले दुकानदार का काम सरकार न छीने बल्कि इनकी और मदद करें ताकि अलीगढ़ की जनता फ्रेश मीट खा सके और पूर्व विधायक ने कहा कि अगर इन्हें बेचने के लिए फ्रेश मीट नहीं दिया जाएगा तो सभी अलीगढ़ जनपद की एवं बुलंदशहर आगरा की मीट फैक्ट्रियों को बंद करने का आंदोलन किया जाएगा। डीएम साहब ने पूर्व विधायक की बात को गंभीर से ता से लेते हुए एडीएम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मीट दुकानदारों की समस्या का समाधान किया जाए और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का निवारण होगा उसके बाद सभी लोग ए डी एम साहब से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। एडीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि कल इसी मुद्दे पर मीटिंग होगी और जल्द ही इसका निवारण मीट दुकानदारों की परेशानियों को देखते हुए किया जाएगा।इस मोके पर शहर मे मीट की बिक्री करने वाले व्यापारी पूर्व विधायक के साथ थे

Post a Comment

0 Comments