राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की अलीगढ़ जिला कार्यकारिणी गठित, मुकेश कुमार सिंह बने जिला अध्यक्ष



अलीगढ़। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजिस्टर्ड) की अलीगढ़ जनपद की कार्यकारिणी का गठन भव्य समारोह के साथ किया गया, जिसमें जिले के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों एवं संगठन के सदस्यों ने एकमत होकर मुकेश कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं, मुकेश भारद्वाज को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि पंकज धीरज को प्रभारी नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र पाल सिंह, सुशील तोमर, अहोराम राजोरिया और , विशाल शर्मा,को चुना गया।
संगठन के अन्य पदाधिकारियों में संजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को प्रवक्ता, पुष्पेंद्र सिंह को कार्यालय प्रभारी, तथा जितेंद्र गुप्ता तथ्य ज़ाकिर भारती को महामंत्री बनाया गया। साथ ही, मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा , डी, के गौतम, कुशेंद्र यादव , मनोज चौहान, विकास भारद्वाज, आलेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा एवं प्रदेश सचिव कैलाश गोयल ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना और पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर कई गणमान्य पत्रकार और वरिष्ठ समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments