बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण


अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा द्वारा घुड़ियाबाग स्थित कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम शिक्षकों व छात्राओं के उपस्थिति रजिस्टर चैक किया। निरीक्षण में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया जबकि विद्यालय में पंजीकृत 100 बालिकाओं में से 82 उपस्थित रहीं। मा0 अध्यक्ष ने इस दौरान कक्षाओं में कराये जा रहे अध्यापन कार्य, मैस, साफ-सफाई का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मैस के आसपास खुले एरिया को बाउण्ड्री वाल या रैलिंग लगाकर कवर्ड किया जाए, जिससे बन्दरों से खान-पान के सामान की सुरक्षा के साथ ही अन्य आकस्मिक घटनाओं से बचा जा सकेगा। 

मा0 अध्यक्ष ने विद्यालय में रंग-रोगन कराने के साथ ही प्र्रांगण में बिछी ईंटों पर फर्श कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू के मद््देनजर नगर-निगम से सहयोग कर विद्यालय के अन्दर व आस-पास के क्षेत्र में फागिंग व एंटी लार्वा एक्टिविटी कराई जाए, जिससे बालिकाओं को आकस्मिक बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने विद्यालय में कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के लिये प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। मा0 अध्यक्ष ने खाने के गुणवत्ता को परखने के लिये मैस में खाना खाया और इस पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने मैस में उपलब्ध राशन एवं भोजन सामग्री के भण्डारण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार गुप्ता, श्रम अधिकारी हिमांशु अग्रवाल उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments