(चाहत अब्बासी)
अलीगढ़। जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर अलीगढ कि तरफ से शाहजमाल ईदगाह के आस पास गरीब झुग्गी झोपड़ी मे रहने वालो कि भारी बारिश कि वजह से घर से बेघर और खाने पीने से लाचार और मजबूर लोगों की भरपूर ईमदाद की है जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से मूसलसल 5 दिनो से खाने पीने और रहने का पूरा बन्दोबस्त किया गया।
इस राहत कार्य में जिन लोगो ने हिस्सा लिए मुफ्ती मुहम्मद अकबर कासमी अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर अलीगढ मोलाना मुहम्मद फाजिल कासिम अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला अलीगढ मोलान अतिकृरहमान जेनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला मौलाना अब्दुल मुतबल्ली उप सेक्रेटरी जमीयत उलेमा-ए-हिंद कारी शाहजहाँ सेक्रेटरी जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर कारी मुहम्मद अस्लम ऊप अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद कारी जेनूल आबदीन खजानची जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर कारि मिकाईल जेनरल सेक्रेटरी जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर जनाब मुहम्मद मोहसिन ओरगनाईजर जमीयत उलेमा-ए-हिंद व आदी मौजूद रहे।
0 Comments