जिला जज, डीएम-एसएसपी ने जेल का किया निरीक्षण



       बंदियों को दी जाए मुफ्त कानूनी सहायता , मा. जिला जज


अलीगढ़ । जिला न्यायाधीश डा0 बब्बू सारंग ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य व्यवस्थाएं सही पायीं गयीं। सभी अधिकारियों ने बन्दियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों का रखरखाव, संचालित मैस के साथ ही सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। मा0 जिला न्यायाधीश ने बन्दियों का हालचाल प्राप्त कर आवश्यकतानुसार उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैदियों या बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिये जाने के भी निर्देश दिये। 

त्रैमासिक जेल निरीक्षण व्यवस्था के तहत मा0 जिला जज, जिला मजिस्ट्रेट एवं एसएसपी द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने खाने की व्यवस्था को चैक करने के साथ ही बैरक में बन्दियों से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जेल में व्यावहारिक रूप से अच्छा कार्य करने वाले तीन बन्दियों को उनके शिष्टाचार, मृदु व्यवहार, परिश्रम, कार्य कुशलता एवं निपुणता के लिये प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि वह जेल से निकलने के बाद पूर्ण ईमानदारी एवं कार्य कुशलता से अपना जीवन व्यतीत करें। जेल चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान भर्ती बन्दियों को शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। डा0 शाहरूख रिजवी ने बताया कि भर्ती बन्दियों का विधिवत ईलाज किया जा रहा है, ऐसे बन्दी जिन्हें जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज ले जाने की आवश्यकता होती है तो औपचारिकता पूर्ण कर समय से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अधिकारियों ने बीमार बन्दियों के ईलाज में लापरवाही न बरतने एवं वृद्ध महिलाओं व बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम एवं साक्षरता विद्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां एक छोटे बच्चे ने उन्हें गायत्री मंत्र भी सुनाया। 


इस अवसर पर सीजेएम राघवेन्द्र मणि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार, जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी जेलर पी0के0 सिंह, सुरेश कुमार, डा0 खान चन्द्र, उप नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

---------

Post a Comment

0 Comments