सीसीटीएनएस प्रभारी के तबादले पर नम हुई दर्जनों पुलिसकर्मियों की आंखें

 


पुलिस सेवा के दौरान समाजसेवा में चर्चित हैं अरविंद उपाध्याय



अलीगढ़ । यूँ तो उत्तरप्रदेश पुलिस के सिपाही अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन पुलिस सेवा के साथ सैंकड़ों गरीबों के दिल पर राज करना पुलिस सेवा में अलग ही परचम लहराता है। ये बात अलीगढ़ के ऐसे जांबाज़ सिपाही में उस वक्त देखने को मिली जब लंबे समय जिले के सीसीटीएनएस विभाग के प्रभारी रहे अरविंद उपाध्याय का तबादला हो गया। अरविंद उपाध्याय सीसीटीएनएस विभाग के प्रभारी थे जिनका तबादला बीते दिनों मथुरा जनपद में कर दिया गया है। वही अरविंद के तबादले के बाद अरविंद के स्टाफ व अन्य पुलिसकर्मियों की आंखें नम हो गई है। अरविंद उपाध्याय के तबादले के बाद उनकी रवानगी 11 तारीख को की गई है जिसको लेकर आज सीसीटीएस कार्यालय में समस्त सिपाही गणों ने विदाई समारोह का आयोजन किया और अरविंद को फूल माला पहना कर उनको ससम्मान विदाई दी। इसी दौरान दर्जनों सिपाहियों की आंखें नम देखने को मिली। आपको बता दें कि अरविंद एक पुलिसकर्मी के साथ एक बहुत अच्छे समाजसेवी भी हैं जो कि अपनी समाज सेवा के चलते अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। लॉकडाउन के वक्त अरविंद ने हजारों गरीबों की मदद कर जिले भर के पुलिसकर्मियों में अपना एक अलग नाम बनाया था। फिलहाल अरविंद के हुए तबादले के बाद अरविंद के कार्यालय व अन्य पुलिसकर्मियों की आंखों में नमी देखने को मिली है।

Post a Comment

0 Comments