कोल प्रत्याशी अज्जू इशाक का हुआ स्वागत समारोह: सपा नेता सुहैल मंसूर, बोबी भाई, समाजसेवी फ़ैज़ान खान ने किया स्वागत




अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के 26 % युवाओं की पसंद अखिलेश यादव- चौ० सुहैल मंसूर

 अलीगढ़ कोल विधानसभा प्रत्याशी अज्जू इशाक का भव्य स्वागत सिविल लाइन के अमीर निशा स्थित बॉबी रेस्टोरेंट में किया गया, स्वागत समारोह में बॉबी रेस्टोरेंट के संचालक बॉबी भाई ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की हौसला अफजाई करते हुए आगामी चुनाव में भारी मतों से जीत की अपेक्षा जताते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। 

 

वही समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव चौधरी सोहेल मंसूर ने कहा कि 26 परसेंट युवाओं की पहली पसंद केवल समाजवादी पार्टी है क्योंकि भाजपा सरकार में युवाओं के लिए कोई भी काम नहीं किया गया जबकि पूर्व में सपा सरकार ने युवाओं के लिए बहुत कुछ काम है इसी वजह से युवाओं को सपा सरकार से पूरी उम्मीद है जिस पर श्री अखिलेश यादव खरे उतरेंगे और युवाओं को शिक्षा रोजगार बेहतर स्वास्थ्य एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत कुछ प्रदान करेंगे। 

 

समाजसेवी फैजान अहमद खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना है क्योंकि भाजपा के शासन में पहले छात्रों फिर किसानों पर जितना जुल्म हुआ उतना शायद ही कहीं हुआ हो, बेरोजगारी अपनी चरम पर है, युवा पढ़ लिख कर रोजगार की तलाश में जान गवा रहे हैं, भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं और हर चीज में रिश्वतखोरी तेजी से चल रही है, झूठे मुकदमो में बेगुनाहों को जेलों में कैद कर रखा है, कोरोना काल में भी लोगों को बहुत परेशानियां उठाने का सामना करना पड़ा जबकि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की कोई मदद नहीं की ऐसे में मुख्यमंत्री केवल अखिलेश यादव को बनाने के लिए हर एक विधानसभा के प्रत्याशी को जिताना होगा, तभी यह सब संभव होगा। 

 

कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्षद एवं मशहूर शायर मुशर्रफ हुसैन महजर ने किया, उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कोल विधानसभा से प्रत्याशी अज्जू इशाक कड़ी मेहनत के साथ जनता के काम कर रहे हैं और हम सभी मिलकर आगामी चुनाव 2022 मैं उन्हें विधायक बनाते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट पर केवल अखिलेश यादव को बैठाकर जनता के लिए बहुत काम करेंगे। 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अज्जू इसाक ने कहा कि हम लोग समीकरण नहीं केवल विकास पर वोट मांग रहे हैं समीकरण की राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है, समीकरण बिगाड़ने का काम माहौल बिगड़ने का काम भाजपा के लोग करते हैं, इन्होंने मीडिया में बहुत पैसा खर्च किया परंतु आप माहौल समाजवादी पार्टी का है, राजनीति केवल संविधान बचाने की होगी, संविधान बदलने की पूरी साजिश चल रही है, आप देख नहीं रहे हर एक चीज वह करी जा रही है जो संविधान के खिलाफ है, जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी हमें संविधान देकर गए हैं वही हमारे लिए सर्वोपरि है, 

 

अपने संकल्प पत्र पर अभिषेक ने कहा कि हम लोग 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे 10 लाख नौकरियां देंगे, किसान को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देंगे, लैपटॉप देंगे एवं पिछली योजनाएं सभी लागू करेंगे जो इस नाकारा सरकार ने बंद कर दी हैं। 

 

वृद्ध पेंशन योजना कन्या धन योजना और महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 100 दोबारा से चालू करेंगे, और 1090 पर भी काम करेंगे। 

 

उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला केवल भाजपा के झूठ से रहेगा, उन्होंने कहा कि होटल में घुसकर एक मासूम व्यापारी को मार देने वाले लोग आतंकवादी हैं, आज आज आतंकवाद की वर्दी पहन कर उत्तर प्रदेश में टहल रहा है, उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी चाटुकारिता पर आमादा है प्रशासन यह जान रहा है कि आज उन्होंने जो कर दिया वह उनकी मजबूरी है उन्हें जेल लग रहा है वह अभी अखिलेश यादव जी का दिल नहीं जानते, उन्हें यह लग रहा है कि ऐसे ही दूसरे मुख्यमंत्री आएंगे और अखिलेश जी माफ कर देंगे, लेकिन वह इस बात से ना डरे के समाजवादी आएंगे तो क्या होगा, इनकी हालत तो ऐसी हो गई है कि यह पेड़ पर चढ़ गए हैं चौड़ाई में भाजपा की आकर अब नीचे को दें तो क्या होगा और ऊपर रहे तो मर जाएं वह भी खजूर का पेड़ है, अज्जू इसाक ने कहा कि सलमान शाहिद मेरे भाई हैं पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं वह मेरे साथ हैं और उन्होंने अपनी फेसबुक से भी मेरे लिए ऐलान किया है, सलमान शाहिद से उन्होंने बात की थी और वह लखनऊ में थे। 

 

इस अवसर पर कुंवर मसूद खां, जाबिर अली, मसूद मेराज, कुंवर साउद अली आजम खान, फरहान खान, अरशद अहमद, मोहम्मद आमिर, आमिर तिर्मीजी, फरहत अली, ठाकुर जितेंद्र सिंह, टिंकू यादव,  योगेंद्र सिंह यादव, रेहान, आमिर, शकील अहमद, अयूब, भुल्लन भुट्टो, कौसर खान, कमर, मोहम्मद राशिद अली, असीम अली, पार्षद अफज़ाल हमीद, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी शानू खान, मोहम्मद कादिर, दानिश शेरवानी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments