जन कल्याण समिति द्वारा अफसाना का कराया गया हार्ड का ऑपरेशन



अलीगढ़ । जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान साहब के संज्ञान में एक पीड़ित महिला का मामला सामने आया था महिला को कुछ समय से सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी बीमार महिला के बारे में जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने जन कल्याण समिति के सभी साथियों से इस विषय पर चर्चा की और महिला का इलाज कराने के लिए सभी साथियों ने मिलकर निर्णय लिया कि हम महिला का इलाज कराएंगे और फिर महिला को जे एन मेडिकल  के ( डॉक्टर . मोहम्मद आजम हुसैन साहब को महिला के बारे में बताया और ट्रीटमेंट के लिए बातचीत की जे एन मेडिकल के डॉक्टर मोहम्मद आजम साहब ने कहा कि महिला की जांच कराने के बाद पता चलेगा महिला को आखिर क्या समस्या बन रही है।

 जन कल्याण समिति के साथियों ने मिलकर महिला का इलाज कराना शुरू करवा दिया महिला की जांच में पता चला कि महिला को हार्ड में कुछ समस्या बन रही है जिसके कारण महिला का ऑपरेशन करवाना बहुत ही जरूरी है जब यह बात जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों के बीच आए तो सभी साथियों ने जे एन मेडिकल के डॉक्टर मोहम्मद आजम हुसैन साहब से इलाज के खर्च के बारे में मालूम किया तो उन्होंने बताया ऑपरेशन का खर्च 2 लाख 30000 हजार होगा और फिर यह सुनकर जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जे एन मेडिकल के डॉक्टर से कहा कि ऑपरेशन कब करना होगा आप ऑपरेशन की तैयारी कीजिये और हमे तारीख समय बता दिए हम ऑपरेशन करा देंगे और फिर संगठन के सभी साथियों ने मिलकर इलाज के खर्च को पूरा किया खर्च में और भी समाजसेवी लोगों का सहयोग रहा जिसमे KGCT ट्रस्ट का भी सहयोग रहा जिससे कि महिला का सही समय पर  ऑपरेशन करवा दिया गया इस ऑपरेशन में प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन की टीम का विशेष योगदान रहा।

महिला का ऑपरेशन दिनांक : 21/9/2021 को हुआ था  महिला को आज दिनांक : 6/10/2021 मैं जे एन मेडिकल के प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन साहब ने बुलाया और महिला से तबीयत के बारे में जाना महिला ने बताया कि वह अब पहले से बहुत अच्छा महसूस कर रही है ओर  जन कल्याण समिति के सभी साथियों के लिए दिल से दुआ करती हूं कि वह हमेशा खुश रहे खूब तरक्की करें और खूब नाम कमाए और मैं आप सभी डॉक्टरों के लिए भी दुआ करती हूं इस अवसर पर जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ,  प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अज़हर नवाब  ,  वरिष्ठ समाजसेवी मुज़फ्फर  इक़बाल  ,  मुजीब खान  ,  मोहम्मद हाशिम  ,  फरमान खान  ,  शारिक सैफी  , शाकिर खान  , फैज़ान सैफ़ी ,  दानिश अंसारी , इमरान अब्बासी , शमीम अब्बासी , अब्दुल वाहिद , यासीन राइन  आदि लोग मौजूद रहे और डॉक्टर्स की टीम में प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन , डॉ साबिर अली खान , डॉ शमायल रब्बानी , डॉ मयंक यादव , डॉ सुरभी आदि डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments