महिलाओं एवं बालिकाओं को हाथरस पुलिस ने हैल्पलाइन सेवाओ एवं साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक

                      (मिशन शक्ति फेज-3 अभियान का आयोजन)

  


हाथरस ।  महिलाओ/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक समग्र अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” चलाया जा रहा है । मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 15.09.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम राजपुर में चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, राजीव कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन, सुबोध कुमार श्रीवास्तव जिला आबकारी अधिकारी, कृष्ण मुरारी आबकारी निरीक्षक, श्रीमती प्रियंका तिवारी ग्राम प्रधान राजपुर, अलंकार अग्निहोत्री एवं ग्राम के सभ्रांत व्यक्ति व महिलाएं/बालिकाएं उपस्थित रहें । 


चौपाल के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओ/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक समग्र अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा “मिशन शक्ति फेज-3” के अन्तर्गत महिलाओ/बालिकाओ के साथ घटित अपराधो से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला/बालिकाओं को पम्फलेट्स वितरित कराते हुये सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही छात्राओ को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओ/बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौपाल में मौजूद महिलाओ/बालिकाओ को बताया गया कि आस पडोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौजूद महिलाओ/बालिकाओ को अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है । 


साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित व्यक्ति व महिलाओ/बालिकाओं को विश्वास पर्ची वितरित कराकर अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी "ऑपरेशन प्रहार" के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इसलिये अवैध शराब न खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे। इसके अतिरिक्त अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है या जुंआ व सट्टा हो रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे । जिला आबकारी अधिकारी द्वारा विस्तार से अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया।

इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपाल में उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को साईबर सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट्स वितरित कराकर सभी को साइबर अपराध से बचाव हेतु जानकारी देते हुये एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड के सुरक्षित प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि जब भी आप एटीएम बूथ के अन्दर ट्रांसजेक्सन करे तो यह सुनिश्चित कर लें की कोई अनजान व्यक्ति उपस्थित न हो तथा ट्रांसजेक्सन करते समय एटीएम पिन को छुपाकर अंकित करे तथा एटीएम स्वयं इस्तेमाल करे किसी अन्य पर विश्वास कर उसे न दे । बैंक के नाम पर टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट्स सम्बन्धी कोई जानकारी जैसे OTP, CVV नम्बर आदि कभी भी किसी से साझा न करे । इसके अतिरिक्त फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म मे प्राइवेसी सेटिंग लगाकर रखे । 

 

अन्त में पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अपेक्षा की गयी कि चौपाल में मिशन शक्ति अभियान फेज-3, ऑपरेशन प्रहार व साइबर अपराधो के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को लोग अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाए, जिससे लोग महिलाओ/बालिकाओ को सुरक्षा सम्बन्धी हैल्पलाइन व महिला/बालिका अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा अवैध शराब की ब्रिकी व निर्माण पर अंकुश लगाया जा सकें साथ ही साईबर अपराध के शिकार होने से भी बच सकेंगे ।

Post a Comment

0 Comments