जनता के लिये मेैं हमेशा रहूंगा समर्पित : सलमान शाहीद

 

अलीगढ़ । विधानसभा क्षेत्र 75 कोल की बड़ी आबादी जीवनगढ मैं पाँचवा प्यूरीफाई वाटर कूलर शुद्ध पेयजल हेतु (पीने के पानी) के गंभीर संकट को देखते हुये। अखिलेश यादव की प्रेरणा से माननीय लोकप्रिय विधायक ज़फर आलम सहाब के मार्गदर्शन में शहनवाज कादरी, मकबूल खान, शान मोहम्मद,समाजवादी यूथ बिग्रेड के ज़िला महासचिव इमरान मलिक व युवजन सभा के महानगर उपाध्यक्ष अरमान अल्वी तथा सद्दाम मलिक के प्रस्ताव पर स्थापना की  जिसका लोकार्पण मस्ज़िद गरीब नवाज़ के इमाम क़ारी मोहम्मद अख्तर अली रज़वी द्वारा किया गया। 


    इस अवसर सलमान शाहिद ने कहा कि जीवनगढ़ क्षेत्र मे इस पाँचवे वाटर कूलर के लगने से मेरे विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी का शुद्ध पेयजल का संकट खत्म हो जाएगा अब जीवनगढ़ क्षेत्र मे चारो तरफ शुद्ध पेयजल हेतु हर प्रमुख स्थान चौराहों, मस्ज़िद और धार्मिक स्थलों पर आमजन के लिए वाटर कूलर उपलब्ध है अब किसी गरीब व्यक्ति को पैसे के अभाव मैं प्यासा नहीं रहना पड़ेगा जिनके घरो को में फ्रिज नही है बिजली का।कनेक्शन नहीम है या समर सेबिल नहीं है अब उनको ठंडे पानी की कोई दिक्कत नहीं रहेगी इसके अलावा अब महानगर अलीगढ़ के जमालपुर क्षेत्र मे शुद्ध पेयजल हेतु व्यापक स्तर पर वाटर कूलर लगाने का कार्य किया जायगा। जिसकी शुरुआत जमालपुर ईदगाह से की जायेगी। एवम उक्त क्षेत्र के सार्वजिनक स्थान हर वो धार्मिक स्थान जहाँ पीने हेतु शुद्ध जल का संकट है। उसको स्थानीय लोगो जनप्रतिनिधियों एवम धार्मिक गुरुओ के कहने मात्र से दूर करने का प्रयास करूंगा और इसी क्रम में कोल विधान सभा का प्रत्येक नागरिक की समस्या मेरे लिए सर्वोपरी है किसी भी हाल मैं क्षेत्रवासियों को परेशान नही होने दिया जायगा। जनता के लिए मैं पूरी तरह से समर्पित हुं और आगे भी रहूंगा। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सालिम ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोल विधानसभा अध्यक्ष पार्षद शाहिद मलिक, महानगर उपाध्यक्ष शाकिर मलिक, पार्षद ज़की मलिक,उपाध्यक्ष अरमान अल्वी,ज़िला महासचिव इमरान मलिक,पार्षद बुन्दू खान, ज़िला उपाध्यक्ष आशिक़ मलिक,गुलजार अहमद,सपा नेता शान मोहम्मद,युवा नेता इंज़माम सहाब,परवेज़ अहमद,ज़िला सचिव सादुल अमीन,महानगर सचिव शमशाद चौधरी,ज़िला सचिव नफीस ठाकुर,ज़िला सचिव असलम मलिक, सद्दाम सोलंकी,मोहम्मद आसिफ,अमीरुद्दीन क़ादरी,मुज़म्मिल हुसैन,इस्लामुद्दीन अशर्फी, मोहम्मद जमील,मोहम्मद साबिर,बंटी सैफी, अख्तर अली बंटी, राजुद्दीन नेता जी,यासीन खान,नसरुद्दीन भाई, शाकिर भाई, असलम मलिक,वसीम,मुन्ना गाजी,समशेर बाबू जी,बबलू गाजी,उस्मान भाई, इशाक भाई, जफरुद्दीन भाई,शरीफ भाई,चाँद अल्वी,आमिर मलिक,इरशाद,सद्दाम सोलंकी,आरिफ अब्बासी,सलीम दूधवाले,खुर्शीद,असलम गाजी,अहमद सईद, इरफान मास्टर,साबिर सैफी, बंटी सैफी, सौकत,आदिल मलिक,रविव मलिक,मुल्लाजी , साजिद अंसारी,सईद ताऊ,जमील मलिक,आसिफ अब्बासी,साहिल पठान,शाहरुख ,आतिफ मलिक,रशीद अल्वी,खुर्रम,शमशाद सैफी, आसिफ मलिक,सुमित शर्मा,फैजान राइडर, हैदर खान,शान मामा आमिर आजाद, इर्शाद मंसूरी, यूसुफ मलिक, नसीम मलिक, नईम मलिक, आमिर सैफी, जमील अय्या, आसिफ़, जावेद, अनीस भाई, फरीद बाबा, हाशिम  गाजी,शमशाद भाई, सद्दाम सिद्दिकी, आजम,आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments