नवागत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वर्ष 1999-2000 में भी मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है

 


                      फ़ोटो:- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह

मुजफ्फरनगर। अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरनगर आ रहे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह मंगलवार को जनपद में पहुंचकर अपना कार्यभार संभालेंगे। अलीगढ़ में लगभग साढ़े तीन साल जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे चन्द्रभूषण सिंह एक कडक अधिकारी के रूप में पहचाने जाते है। वह अलीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसलों को लेकर चर्चाओं में भी रहे, जबकि मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को शासन ने अलीगढ की जिलाधिकारी के रूप में भेजा है, जिनका मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के रूप में दो वर्ष दस दिन का कार्यकाल शानदार रहा है और उन्होंने अपने काम से एक मुकम्मल पहचान बनाई है।नवागत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह वर्ष 1999-2000 में भी मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है।ज्ञातव्य है कि बीती मध्य रात्रि में उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था, जिनमें तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए, जबकि सहारनपुर मंडल में नए कमिश्नर तैनात किये गए। इसके अलावा कई विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को भी हटा दिया गया और उनके स्थान पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गये है, जो मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुजफ़्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। चंद्रभूषण सिंह लगभग साढे तीन साल अलीगढ़ में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे। वे 18 मार्च 2018 से ही अलीगढ में नियुक्त थे। श्री सिंह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी है, पूर्व में कई जि़लों में जिलाधिकारी समेत अन्य पदों पर रह चुके है। श्री सिंह वर्ष 1999-2000 में मुज़फ्फरनगर में तैनात रह चुके है। वे उस समय अविभाजित मुज़फ्फरनगर जनपद की शामली तहसील में उपजिलाधिकारी रह चुके है। श्री सिंह लगभग दो साल तक शामली में एसडीएम रहे थे। वे सहारनपुर की देवबंद तहसील में भी एसडीएम और मंडी समिति में उपनिदेशक के पद पर भी सहारनपुर में तैनात रह चुके है।

प्रदेश सरकार द्वारा देर रात जारी सूची के मुताबिक सहारनपुर के मंडलायुक्त ऐ.बी राजमौलि को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे लोकेश एम को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। एवी. राजामौलि अब आयुक्त खाद्य एवं रसद होंगे। आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी का चार्ज हटाया गया है। कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का नया नया उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण और विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विजय किरन आनंद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के डीएम होंगे। वहां के डीएम विजय पांडियन को केंद्र सरकार के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वाराणसी के नगर आयुक्त गौरंग राठी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी शिव शरनपा जीएन को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments