शहीद स्व. मुकुल द्विवेदी एसपी सिटी उत्तर प्रदेश पुलिस को विश्व शांति अभियान ने दी भावभीनी सच्ची श्रद्धांजलि: उनकी जीवनी और सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला

 


अलीगढ़। विश्व शांति अभियान भारत सामाजिक संस्था भाईचारा सेवा समिति नई दिल्ली ने स्वर्गीय शहीद मुकुल द्विवेदी एसपी उत्तर प्रदेश पुलिस की याद में नेशनल जनरल सेक्रेट्री मौ.जाकिर भारती, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, फाउंडर मेंबर फैजान अहमद खान, चीफ पेट्रन संजय सक्सेना के सकुशल प्रयास से आज कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा के आशू गार्डन में शहीद स्वर्गीय श्री मुकुल द्विवेदी की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



 



 



मुख्य अतिथि के रुप में महेश यादव संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर समीर काजी, रोहताश कुमार विक्की, मनोज अलीगढ़ी, मुशर्रफ हुसैन महजर, हफीज अब्बासी,अजय वार्ष्णेय ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीद मुकुल द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी जीवनी और सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला।



 इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य है इसी के तहत मुकुल द्विवेदी की स्मृति में आज मानव अधिकार संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें अतिथियों, समाजसेवी, पत्रकार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी, साहित्यकार, वरिष्ठ बुजुर्ग, युवा, किसान, मेधावी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं शांल उढाकर सम्मानित किया



इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलमान शाहिद ने कहा कि विश्व शांति अभियान भारत सामाजिक संस्था ने आज बहुत अच्छा कार्यक्रम एसपी उत्तर प्रदेश पुलिस शहीद मुकुल द्विवेदी की याद में मनाया है, सामाजिक कार्य व लोगों की मदद करने से हमेशा खुशी मिलती है, उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, उन्होंने ऊपरकोट, भूजपुरा व शाहजमाल में भी वाटर कूलर आदि जन सुविधाएं पहुंचाने की बात कहीं। 



उन्होंने विश्व शांति अभियान भारत के सभी सदस्यों को बधाई दी । 

कार्यक्रम के आयोजक मौ.जाकिर भारती राष्ट्रीय प्रभारी विश्व शांति अभियान भारत एवं राष्ट्रीय महासचिव भाईचारा सेवा समिति ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

 



डॉक्टर समीर काजी ने स्वर्गीय श्री मुकुल जवेदी को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों को कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव एवं दवाई के बारे में जागरूक होना होगा, उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोनावायरस की दवाई कोविड शील्ड बिना डरे लगवानी चाहिए ताकि कोरोनावायरस से बचा जा सके उन्होंने बताया कि वह स्वयं कोरोना की दोनों डोज़ लगवा चुके हैं और उससे कोई भी नुकसान नहीं होता है, सब जागरूक बने और लोगों को समझाएं कि जल्द से जल्द कोविड-19 दवाई लगवाएं।


 

कार्यक्रम की अध्यक्षता  किशोरी लाल बौद्ध ने की तथा संचालन बरिष्ठ साहित्यकार मुशर्रफ हुसैन जी ने किया

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,सलमान शाहिद, राष्ट्रीय महासचिव रोहताश कुमार विक्की, वरिष्ठ पत्रकार मनोज अलीगढ़ी, एम. जाकिर भारती, फ़ैज़ान अहमद खां, मुशर्रफ हुसैन महजर, हफीज अब्बासी, मुजाहिद रजा, यासिर अराफात, ज़ुहेब खान, दानिश शेरवानी, मोहम्मद फरहान खान, इल्यास भारती, इकबाल खां, अमीर खां शकील शैफी, खालिद भाई, शादाब हसन, आकाश कुमार, दिलीप कुमार सागर, इस्लाम अब्बासी, शाहजी खां, राजू खां, बॉबी खान, शमसुद्दीन, शाहिद, जाकिर, सद्दाम, मुन्ना खां, नूर अब्बासी, मुस्ताक अहमद, अमीन भैया, यूनुस खां, आसिफ, खलील मास्टर, जीशान अब्बासी, यामीन शैफी, शकील सैफी आदि लोगों को हार माला पहनाकर एवं शाल उढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments