शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग
अलीगढ़ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ द्वारा लोधा और जवां' ब्लाक के क्षेत्र के लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि आज पहले ही लोग कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहे हैं और बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं और उसके बाद लोधा और जवां ब्लाक के क्षेत्रीय लोगों कि जहरीली शराब पीने मृत्यु हुई है आज भी लोग मिलावट खोरी जमाखोरी मुनाफाखोरी भ्रष्टाचार में लिप्त है ऐसे लोगों के खिलाफ जिन्होंने यह घटना अंजाम दी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि मरने वालों को आर्थिक मदद दी जाए और जो लोग मिलावट खोरी एवं जमाखोरी मुनाफाखोरी और महंगे दामों में लोगों को सामान दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ दुख व्यक्त करती है इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद महानगर उपाध्यक्ष मजहरउद्दीन , विनोद , सुनील , मोहम्मद हसीन , हाजरा बेगम , बब्बू , असलम , सलमान , इमरान , दिलशाद , शेरउद्दीन , इमरान मलिक , आदि लोगों ने दुख व्यक्त किया
0 Comments