अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा सांसद जनाब मो. #आज़म_खान साहब का इतना उत्पीड़न सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक द्वेष भावना के चलते हो रहा है जनता सब देख रही है। मेरा मानना यह है कि राजनीति में, द्वेष भावना, नफरत और ठोको की नीति नहीं होनी चाहिए। हम लोग जनता की सेवा करने के लिए उसके हक के लिए राजनीतिक मुद्दे उठाते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारी सरकार जाने के बाद राजनेताओं का इस तरीके से उत्पीड़न किया जाए। यह सब बर्दाश्त के बाहर है। हमारी समाजवादी पार्टी ने ऐसी राजनीति कभी नहीं की। बल्कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव जी की दरियादिली की लोग मिसाल दिया करते हैं। वह एक सादगी पसंद, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी इन्सान हैं।
मा.आजम खान साहब सीतापुर जेल में कोरोना से संक्रमित हो गये हैं । आज़म साहब को हॉस्पिटल शिफ्ट नही किया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने लेवल 3 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की सिफारिश की है। मुझे आशंका है कि सिवान के शहाबुद्दीन साहब की तरह उत्तर प्रदेश सरकार मा.आजम साहब के साथ किसी अनहोनी के इंतजार में है। परंतु यह सब उचित नहीं है। आजम साहब की उम्र और कोरोना वायरस की गम्भीरता को देखते हुए, मैं उनका इलाज एम्स हॉस्पिटल दिल्ली या पीजीआई लखनऊ में कराने की मांग का पत्र लिखकर मा. लोकसभा अध्यक्ष जी को इस आशा के साथ भेज रहा हूं कि वह मा. सांसद के अभिभावक हैं,अभिभावक होने के नाते आजम साहब का बेहतर से बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था एम्स दिल्ली या पीजीआई लखनऊ मैं करा देंगे।
फ़ेसबुक पेज से:-
हाजी जमीर उल्लाह खान
पू.विधायक कोल अलीगढ़
0 Comments