सभी धर्म के लोग साथ मिलकर एकता एवं भाईचारा एवं सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं : बाबा फरीद


अलीगढ़ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ एवं अखिल भारतीय सर्व समाज एकता एवं भाईचारा मंच  द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर संस्था अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के नेतृत्व में मथुरा रोड अलीगढ़ दोलता वाली क्या चामुंडा देवी स्थित मंदिर पर कांवरियों का फूल माला एवं पुष्प वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज लगाकर स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं वह भारत देश जहां सभी धर्म के लोग साथ मिलकर एकता एवं भाईचारा एवं सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सभी त्यौहार मनाते हैं विश्व में हमारा भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां सभी धर्म आपस में प्यार मोहब्बत से रहते हैं ।


और सभी तोहार मिलकर मनाते हैं उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व  एकता एवं भाईचारा का पैगाम देता है सभी धर्म इंसानियत का पैगाम देते हैं और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है ।

उन्होंने कहा कि इस महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सभी देशवासियों प्रदेशवासियों और अलीगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती है ।

महाशिवरात्रि के पर्व पर कांवरियों का स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद महानगर उपाध्यक्ष मजहर उद्दीन , दिलशाद अब्बासी , शेर उद्दीन , शाहरुख खान , आमिर , विनोद गोस्वामी , मुनीश हसीन , मुस्तकीम बब्बू ,असलम , सलमान , इमरान , यूनुस आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments