कनाडा से आया है उपहार, भारतीय तिरंगा से है प्यार, "पहल सुकून की" संस्था है यार

 


#गीत..है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूँ। भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ। इसी सोच को दिल मे वसाये हुए हिन्दुस्तान से दूर होते हुये भी कनाडा निवासी श्रीमती अंकिता बंसल ने अपने जीवनसाथी दीपक सैनी जी का जन्मदिन हिन्दुस्तान में *पहल सुकून की* संस्था के दूसरे शिक्षा केंद्र भगवान नगर, अलीगढ़ के विशेष बच्चों के साथ मनाया जिसमे *पहल सुकून की* संस्था के सदस्यों ने *फूड फॉर लाइफ* के अंतर्गत बच्चो को भोजन व मिठाई का वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रीमान दीपक जी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए "पहल सुकून की" संस्था द्वारा बच्चो को अध्ययन सामग्री वितरित की गई। बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी।

इस पूरे कार्यक्रम में *पहल सुकून की* संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री कपिल वार्ष्णेय के साथ गौरव, लकी, भावना, भूमिका, मानसी, साक्षी, मुस्कान, करुणा, पीयूष ठाकुर, दीपांश, दीक्षा, देव, वर्षा, नंदनी, चाहत, पीयूष, कुनाल, आदि सदस्य उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments