धूम धाम से मनाया गया सूर्यवंशी खटीक युवा। संगठन का 6 वा स्थापना दिवस

 



अलीगढ़ । सूर्यवंशी खटीक युवा संगठन का स्थापना दिवस ख्वाजा फार्म इंद्रप्रस्थ कॉलोनी मथुरा रोड पर मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सूर्यवंशी एवं विशिष्ट अतिथि शीशपाल सिंह इंस्पेक्टर साहब व मुकेश सूर्यवंशी प्रदेश अध्यक्ष रहे स्थापना दिवस पर कार्यकारिणी का गठन हुआ मुकेश सूर्यवंशी ने कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो और अपनी समाज को ऊपर ले आने के लिए कार्य करो

उपस्थित नेतराम सूर्यवंशी ADO साहब शीशपाल सिंह पूर्व स्पेक्टर , भरत प्रधान , लाल सिंह सूर्यवंशी, राजेश खटीक , वीरेंद्र सूर्यवंशी , सौरभ सूर्यवंशी,  मुकेश चंद,  रामवीर सिंह , राकेश सूर्यवंशी , ओमप्रकाश सूर्यवंशी, यादवेंद्र सूर्यवंशी , संजीव सूर्यवंशी , राजपाल सूर्यवंशी, बाबू सिंह दरोगा जी, हरि सिंह हेमंत सूर्यवंशी ,राजस्थान से आए अजय खटीक सिंगर ,विपिन सूर्यवंशी , सुनील सूर्यवंशी , अमित सूर्यवंशी, बबलू सूर्यवंशी, चिरंजी लाल , राकेश बाबू , के पी सिंह,  मानव सूर्यवंशी, संत गुरु गोबिंद जी संतोष सूर्यवंशी सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments