मानव अधिकारों में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा का अधिकार है। एक शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन और दूसरों के जीवन को बदलने की शक्ति रखता है।


 अलीगढ़ / सामाजिक संस्था वर्ल्ड जय भीम फाउंडेसन के तत्वावधान में मैरिस रोड स्थित जिया कम्पाउंड में मानवाधिकार दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रूही जुबेरी एडवोकेट ने की. जनसेवा में लगे कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों का स्वागत सम्मान किया गया.अपने अधिकार जानिये विषय पर बोलते हुए लक्ष्मी धनगर समाजसेवी व पूर्व सांसद प्रत्याशी अलीगढ ने कहा कि यह दिन मूल रूप से लोगों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. भारत में आमजनता को आज भी मानवाधिकारों के बारे में न्यूनतम जानकारी है. कुछ अधिकारों जैसे समानता का अधिकार, भेदभाव से स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, विश्वास और धर्म से स्वतंत्रता इत्यादि का प्रचार प्रसार मानवता की रक्षा के लिए आवश्यक है. जनता की अज्ञानता के कारण हर मानव अधिकारों का उपयोग और उनका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। मानव अधिकारों में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा का अधिकार है। एक शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन और दूसरों के जीवन को बदलने की शक्ति रखता है,अपने अधिकारों की लड़ाई सक्षम तरीके से लड़ सकता है. देश में महिलाओं, अनुसूचित जातियों, जन जातियों के साथ छुआछूत, असमानता अशिक्षा इत्यादि आज भी विद्यमान है इसलिए इस क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को कार्य करने की आवश्यकता है. जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रमों में महिलाओं, बच्चों व युवाओं की भागीदारी अधिकाधिक संख्या सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे मानवाधिकारों को जान व समझ सकें. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रोहिताश विक्की, भोलाशंकर, किशोरीलाल बौद्ध, देवराजसिंह, ताहिर हुसैन इत्यादि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.

Post a Comment

0 Comments