अलीगढ़ / प्रदेश काग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तौमर ने कहा 28 दिसंबर सन 1885 को अँग्रेज सरकार के खिलाफ देश को आजादी दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस नाम की पार्टी की स्थापना हुई थी, इस पार्टी के नेतृत्व में जब देश को अँग्रेजों से आजादी मिली तो उसके बाद यह पार्टी सत्ता मे आई,उस समय इस पार्टी की सरकार को अँग्रेजो व दूसरे आक्रमणकारियों के द्वारा सदियों से लूटा भारत मिला,देश उस समय ग़रीबी,भुखमरी,स्वास्थ्य और विभाजन की दृष्टि से बहुत गंभीर हालात से जूझ रहा था,इस पार्टी के महान नेताओं के सच्चे व कड़े परिश्रम के बल पर ही आज हमारा देश पूरे विश्व के प्रमुख राष्ट्रों की प्रथम क़तार में शान से खडा है,आज यह देश की सबसे पुरानी पार्टी अपना 136 वाँ स्थापना दिवस मना रही है,आप सभी को काँग्रेस के इस स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत बधाई और पार्टी के उन महान नेताओं को मेरी हार्दिक श्रद्धाँजली जो अब हमारे बीच मौजूद नहीं है।
0 Comments