किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए उन्हे अपना समर्थन देकर इस किसान दिवस को सार्थक बनाये।

 


अलीगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों तथा मज़दूरों के मसीहा चौ.चरण सिंह जी की आज जयंती है जिसे हम किसान दिवस के रूप मे भी मनाते आ रहे है,मगर आज दुर्भाग्य है कि हम ऐसे समय मे उनकी जयंती मना रहे है जब देश भर का किसान मोदी सरकार द्वारा घोषित तीन काले कृषि क़ानूनों के विरोध मे पिछले एक महीने से अपना घर-बार छौडकर दिल्ली के बॉर्डर पर सडक पर बैठा आंदोलन कर रहा है.

अब सवाल उठता है कि हम ऐसे माहौल मे किसान दिवस कैसे मनाए और उसके लिए किसानों को किसान दिवस की शुभकामनाएँ कैसे दें,अत: मेरा आप सभी से अनुरोध है कि चौ.चरण सिंह जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इन संघर्षरत किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए उन्हे अपना समर्थन देकर इस किसान दिवस को सार्थक बनाएँ.

इस महान व्यक्तित्व को उनकी जयंती पर उन्हे मेरा कोटी-कोटी नमन् एवं हार्दिक श्रद्धाँजली साथ में हनी यादव ,मुदस्सिर अली, सुनील कुमार ,जमील अहमद ,नन्नू खान आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments