Photo:- सागर सिंंह
अलीगढ़ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तौमर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा हाथरस का सच बाहर आएगा, हाथरस की गुड़िया को न्याय मिल कर रहेगा, जल्द से जल्द 4 आरोपियों को फाँसी दी जाये ताकि भारत की बेटियाँ सुरक्षित घूम सके,सच जमीन फाड़कर निकलता है,थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन उसकी आमद वजनदार होती है,हाथरस का सच सीबीआई,पाताल से खोज लाई, हाथरस की गुड़िया को इंसाफ मिलेगा और जरूर मिलेगा,सीबीआई की पूरी टीम को साधुवाद और उनकी निष्पक्षता को सलाम विवेचना मे जो उन्होंने कड़ा परिश्रम किया वो बेमिसाल है,लेकिन आज भी कुछ सवाल,योगी सरकार कब जवाब देगी, ADG LO पर किसने दबाव बनाया,बिना जाँच के कैसे प्रेस कांफ्रेंस कर रेप से इनकार किया गया,हाथरस की बेटी की चिता को रात अंधेरे में क्यों जलाया,असामाजिक तत्वों ने परिवार को प्रताड़ित किया उनको सजा क्यों नही।
0 Comments