केन्द्र सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों में किसानों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन दिया




अलीगढ़ / प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  के निर्देशानुसार  अलीगढ़ जिला एवं महानगर द्वारा एक ज्ञापन केन्द्र सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों में किसानों के समर्थन में अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन दिया गया। जिसका नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा रक्षपाल सिंह ने किया इस अवसर पर एक सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष डा एम पी सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन नगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने किया। इसमें प्रदेश महासचिव एडवोकेट सुभाष लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा रक्षपाल सिंह ने कहा कि देश के किसानों की जायज समस्याओं के समाधान हेतु देश की राजधानी में तीन दर्जन से अधिक किसान संगठन काफी अरसे से संघर्षरत हैं तथा विगत 10 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन विशाल प्रदर्शन व धरना दिया जा रहा है ।उक्त सन्दर्भ में कई दौर की वार्ता केंद्र सरकार के प्रतिनिधि एवं किसान नेताओं के बीच हो चुकी है लेकिन सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है इससे देश के किसानों के बीच ही नहीं बल्कि आम जनता में रोष पनप रहा है ।

एडवोकेट सुभाष लोधी ने कहा अफसोस यह है कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को अविलंब हल करने के बजाय टालम टोल की नीति अपना रही है। डा एम पी सिंह ने कहा कि देश के अन्न दाताओं की मांग सरकार को तुरंत माननी चाहिए । प्रमुख महासचिव राम अवतार यादव ने कहा कि किसानों की इस समस्या से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण बेहद चिंतित हैं ।  महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार  किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की घोषणा करती है तो वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने के बजाय उन फसलों के मूल्यों में भारी कमी कर रही है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि  देश का किसान वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है । केंद्र सरकार द्वारा किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बावजूद उसे लागू ना कराया जाना किसानों के साथ बड़ा धोखा एवं क्रूर मजाक है और इससे केंद्र सरकार की नियत के प्रति आम जनमानस भी व्यथित है । ज्ञापन देने वालों में प्रमोद यादव, संतोष कुमार, आमिर चौधरी विनोद गोस्वामी मो हसीन शैलेन्द्र सिंह जयवीर मुनीश  हीरा सिंह  अजय कुमार लक्ष्मी यादव हाजरा बेगम रामप्रकाश शर्मा नौरंगी लाल रामू पवन कांति बघेल श्रीपाल अकरम देवेन्द्र उपाध्याय जाहिद शेरवानी दानिश बंटी खान जीतू वाल्मीकि  अब्दुल समद सुनील तौमर अमजद खान शानू खान  अमित अथर सिंह अजयपाल मुस्तकीम सलमान अहमद जफर युनूस आरिफ सद्दाम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments